Janjgir Champa News: गांव में सर्वे करने गए शिक्षक की पिटाई, ऐसी बात पूछने पर दंपति ने घर में बंद कर पीटा
गांव में सर्वे करने गए शिक्षक की पिटाई, ऐसी बात पूछने पर दंपति ने घर में बंद कर पीटा The teacher who went to survey the village was beaten
The couple thrashed the teacher who went to survey the village with a rod
जांजगीर चांपा। चांपा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव में सर्वेक्षण सर्वे करने गए शिक्षक से डंडा, रॉड से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ IPC की धारा 186, 294, 323, 342, 353 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।
READ MORE: ममता शर्मसार.. टोने- टोटके के चलते में अपने ही बच्चों को कुएं में फेंका, फिर जंगल में किया ऐसा काम
शिक्षक सुदेश्वर सिंह मरकाम ने पुलिस को बताया है कि वह सर्वे का कार्य कर रहा था और सर्वे कार्य करते वह जवाबाई सिंहा के घर के पास पहुंचा था। इस दौरान जवाबाई सिन्हा घर में नहीं थी। सुदेश्वर सिंह मरकाम ने बताया कि शासन के द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है, तब राजेंद्र सिंह और उसकी पत्नी मास्टर बड़ा सर्वे करने आए हो कहकर सुदेश्वर सिंह मरकाम को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकीदी।
READ MORE: हनीट्रैप का दूसरा ऑडियो आया सामने, ऐसी बातें कहकर थानेदार को ब्लैकमेल कर रही महिला
दंपति ने सुदेश्वर सिंह मरकाम को घर अंदर दरवाजे को बन्द कर लोहे की रॉड, लकड़ी के डंडे से मारपीट की है। मारपीट से सुदेश्वर सिंह मरकाम को काफी चोट आई है। मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी पति राजेंद्र सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



