Second audio of honeytrap surfaced, woman blackmailing Thanedar by saying she will die
सीधी। हनीट्रैप का दूसरा ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में महिला मर जाऊंगी कहकर थानेदार को ब्लैकमेल कर रही है। बता दें कि अभी तक महिला बीजेपी विधायक सहित 17 लोगों पर दुष्कर्म तथा छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि फेंक दस्तावेज में महिला के 4 राज्यों में 4 पतियों का नाम है। मामले को गंभीरता से देखते हुए हाईकोर्ट ने थानेदार के परिजनों की सुरक्षा के लिए सीधी एसपी को निर्देश दिया है। जांच में पाया गया है, कि महिला अलग-अलग राज्यों में पहचान छिपाकर नजदीकी बढ़ाकर ब्लैकमेल करती है।
दरअसल, युवती का आरोप है की सूबेदार भागवात प्रसाद पांडे ने शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल युवती मुंबई अंधेरी की रहने वाली युवती यातायात सुबेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पिछले कई महीनों से सीधी जिले की चक्कर काट रही थी, जब उसकी किसी ने नही सुनी तो मंगलवार की शाम वह रीवा पहुंची और आइजी से मिलकर सूबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय के विरुद्ध शिकायात दर्ज करवाई। IBC24 से मनोज जायसवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें