Janjgir-Champa news: रात के अंधेरे में नाबालिग के साथ ऐसा काम कर रहे थे परिवार वाले, तभी आ धमकी पुलिस, फिर..
रात के अंधेरे में नाबालिग के साथ ऐसा काम कर रहे थे परिवार वाले, तभी आ धमकी पुलिस, Family members were doing such work with a minor
The family members were secretly getting the minor married
जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र के पुछेली गांव में प्रशासन की टीम ने नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई है। मौके पर पहुंची टीम ने जब पूछताछ की तो लड़की की उम्र 17 साल 5 माह और 5 दिन होने की जानकारी सामने आई। यहां प्रशासनिक टीम ने परिजन को समझाइश दी और बाल विवाह के दुष्परिणाम के साथ ही कानून की जानकारी दी।
Read more: जच्चा-बच्चा वार्ड में जोरदार हंगामा, परिजनों और नर्सिंग स्टाफ के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
दरअसल, पुछेली गांव में 2 बहनों की शादी हो रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों को नाबालिग लड़की की शादी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची, तब तक बारात आ चुकी थी। बारात भी पुछेली गांव से ही आई थी। युवक की उम्र 22 वर्ष रही। जिला बाल कल्याण अधिकारी गजेंद्र जायसवाल ने बताया कि मौके पर पुलिस के साथ टीम पहुंची थी, जहां नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई गई है। हालांकि समझाइश के बाद परिजन मान गए। इस तरह प्रशासनिक टीम की सजगता से बाल विवाह रोका गया है। IBC24 से राजकुमार साहू की रिपोर्ट

Facebook



