PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में जनपद पंचायत अध्यक्ष ने मांगी माफी, नए पोस्ट में लिखा- दुख हुआ..

Indecent remarks case on PM Modi : पीएम खिलाफ की टिप्पणी पर खेद जताते हुए देर रात दोबारा फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया

  •  
  • Publish Date - June 8, 2022 / 08:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Comedian Surinder Sharma passed away

कोंडागांव। केशकाल जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने अब एक और नया पोस्ट कर माफी मांगा है। पीएम खिलाफ की टिप्पणी पर खेद जताते हुए देर रात दोबारा फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा कि मेरे पोस्ट से किसी को दुख हुआ तो माफी चाहता हूं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  65 की हुई डिंपल कपाड़िया : अफेयर और शादी ने मचाया था बवाल, पति से अलग होकर कभी नहीं लिया तलाक 

बता दें कि जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिपण्णी किया था। जिसके बाद बीजेपी ने भारी विरोध जताया। जनपद अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केशकाल थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: बदले गए 21 IAS अफसर, इन 9 जिलों में योगी सरकार ने की नए DM की तैनाती

भाजपाइयों का कहना है कि जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम एक संवैधानिक पद पर होते हुए इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर रहे हैं, इससे देश की जनता के भावनाओं को ठेस पहुंची है। विवादित पोस्ट से मचे बवाल के बाद आखिरकार महेंद्र नेताम ने एक और पोस्ट कर मामले में शांति की अपील की है।