Waqf Board Claim on Kattukolay Village }Waqf Board Claim on Kattukolay Village || Image- IBC24 News File
Chhattigsarh Rape ke Aaropi Farar: जशपुर: जिले में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पुलिस कस्टडी से दो कुख्यात आरोपी फरार हो गए। यह घटना 11 अप्रैल को हुई, जब दोनों आरोपियों को जिला जेल जशपुर से कुनकुरी अपर सत्र न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था। पेशी के बाद, दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गए।
फरार होने वाले दोनों आरोपी नेलसन खाखा और डिक्शन खाखा हैं, जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 376 (बलात्कार) सहित अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। दोनों आरोपी दुलदुला थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
Chhattigsarh Rape ke Aaropi Farar: इस घटना के बाद जशपुर के SSP शशिमोहन सिंह ने पुलिस कस्टडी की लापरवाही पर दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित आरक्षकों में दिलिप बैरागी और विपिन तिग्गा शामिल है। एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि इन दोनों आरक्षकों की घोर लापरवाही के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी में विफलता हुई।
Read Also: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!
निलंबित आरक्षकों के खिलाफ एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को जाँच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।