Chhattigsarh Rape ke Aaropi Farar || जशपुर में कोर्ट से दो बंदी फरार

Chhattigsarh Rape ke Aaropi Farar: रेप के दो आरोपी कोर्ट से फरार.. जवान लेकर आये थे पेशी में, SSP ने आरक्षकों को किया सस्पेंड

निलंबित आरक्षकों के खिलाफ एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को जाँच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 06:17 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 6:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जशपुर में पुलिस कस्टडी से दो कुख्यात आरोपी फरार हो गए।
  • आरोपी नेलसन और डिक्शन खाखा के खिलाफ गंभीर आरोप, फरार हुए।
  • दो आरक्षकों को लापरवाही के कारण निलंबित, जांच जारी।

Chhattigsarh Rape ke Aaropi Farar: जशपुर: जिले में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पुलिस कस्टडी से दो कुख्यात आरोपी फरार हो गए। यह घटना 11 अप्रैल को हुई, जब दोनों आरोपियों को जिला जेल जशपुर से कुनकुरी अपर सत्र न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था। पेशी के बाद, दोनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गए।

Read More: Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप 

फरार होने वाले दोनों आरोपी नेलसन खाखा और डिक्शन खाखा हैं, जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा 376 (बलात्कार) सहित अन्य गंभीर आरोप शामिल हैं। दोनों आरोपी दुलदुला थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

Chhattigsarh Rape ke Aaropi Farar: इस घटना के बाद जशपुर के SSP शशिमोहन सिंह ने पुलिस कस्टडी की लापरवाही पर दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित आरक्षकों में दिलिप बैरागी और विपिन तिग्गा शामिल है। एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कहा कि इन दोनों आरक्षकों की घोर लापरवाही के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी में विफलता हुई।

Read Also: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा!

निलंबित आरक्षकों के खिलाफ एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को जाँच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या आरोपी गिरफ्तार किए गए थे?

हां, दोनों आरोपी, नेलसन खाखा और डिक्शन खाखा, गिरफ्तारी के बाद फरार हो गए।

क्यों निलंबित किए गए पुलिसकर्मी?

आरक्षकों दिलिप बैरागी और विपिन तिग्गा को आरोपियों की कस्टडी में लापरवाही के कारण निलंबित किया गया।

फरार आरोपी के खिलाफ क्या आरोप थे?

दोनों आरोपियों पर बलात्कार (धारा 376) समेत गंभीर अपराधों के आरोप थे।