Contract Employees Latest News Today: संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, एकाउंटेंट, भृत्य सहित इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश
Contract Employees Latest News Today: संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका, एकाउंटेंट, भृत्य सहित इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश
Contract Employees Latest News: दिवाली से पहले संविदा कर्मचारियों को लग सकता है झटका / Image: IBC24 Customized
- 6 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त
- लगातार चेतावनी के बावजूद नहीं आए काम पर
- नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
जशपुर: Contract Employees Latest News Today कलेक्टर रोहित व्यास ने संविदा पर कार्यरत समग्र शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्यरत् 06 कर्मचारियों को अनाधिकृत रूप से लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई की है, जिसमें लेखापाल पुष्पा टोप्पो, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा ज्योति साहू एवं कु. मेघा दुबे, सूचना प्रबंध समन्वयक नवीन कुमार पटेल तथा भृत्य पद पर कार्यरत सविता बाई एवं नंदकिशोर चौहान शामिल हैं।
Contract Employees Latest News Today उल्लेखनीय है कि उक्त सभी कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना अथवा स्वीकृत अवकाश के लगातार कार्य से अनुपस्थित थे। उनके विरुद्ध पूर्व में कई बार विभाग द्वारा पत्र प्रेषित कर कार्य पर उपस्थिति देने हेतु निर्देशित किया गया था, परंतु न तो उन्होंने कोई जवाब दिया और न ही अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हुए। कलेक्टर ने ड्यूटी से लंबे समय से गैरहाजिर कर्मियों के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए सेवा से पृथक किए जाने की कार्रवाई की।
दूसरी ओर संविदा पर प्रदेश के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया है, लेकिन अब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है।

Facebook



