Jashpur News
जशपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानव-हाथी द्वंद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के कुनकुरी में हाथी के कुचलने की वजह से 60 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Jashpur News जानकरी के अनुसार पूरा मामला कुनकुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गड़ाकाटा गांव का है। यहां का रहने वाला 60 वर्षीय जोनस बड़ा वन विभाग की चेतावनी को नजर अंदाज करते हुए आधी रात अपने खेत चला गया। इसी दौरान उनका आमना-सामना हाथियों से हो गया। हाथी ने बुरी तरीके से उसे रौंद डाला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पहुंची। पंचनामा दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इस पूरी घटना के बाद वन विभाग द्वारा मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि ₹25,000/- प्रदान की।