Bilaspur Train News: आगे पीछे मालगाड़ी बीच में पैसेंजर, बिलासपुर रेलवे से जुड़ी एक और बड़ी खबर, यात्रियों में मची अफरातफरी
Bilaspur Train News: आगे पीछे मालगाड़ी बीच में पैसेंजर, बिलासपुर रेलवे से जुड़ी एक और बड़ी खबर, यात्रियों में मची अफरातफरी
Bilaspur Train News/Image Source: IBC24
- हादसे के बाद से रेल यात्रियों में दहशत
- एक ही ट्रैक पर फिर सामने आई 3 ट्रेनें
- 2 मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन एक ट्रैक पर दिखे
बिलासपुर: Bilaspur Train News: बिलासपुर हादसे के बाद एक बार फिर बिलासपुर में रेल यात्रियों के लिए एक डरावना पल सामने आया, जब कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशनों के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।
एक ही ट्रैक पर खड़ी तीन ट्रेनें (Bilaspur railway incident)
बताया जा रहा है कि दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन एक ही लाइन पर थीं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई क्योंकि यात्री ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ियां खड़ी थीं। इस दौरान कई यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ लोग ट्रेन से उतर गए। हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इसे खारिज किया है।
बिलासपुर : एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें, रेल यात्रियों में डर का माहौल https://t.co/Gr0y6HSmrg
— IBC24 News (@IBC24News) November 6, 2025
रेलवे लापरवाही का दावा भ्रामक: सीनियर डीसीएम (Bilaspur Train Accident)
Bilaspur Train News: इस वीडियो के आने के बाद एक बार फिर रेलवे प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में आईबीसी 24 ने बिलासपुर मंडल के सीनियर डीसीएम से बातचीत की। सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे की लापरवाही को लेकर जो जानकारी फैलाई जा रही है, वह भ्रामक है। असल में मामला तकनीकी रूप से सही है। ऑटोमैटिक सिग्नलिंग प्रणाली के तहत ट्रेनों को एक ट्रैक पर सुरक्षित रूप से लाने के लिए 90 मीटर की निश्चित दूरी तय की जाती है, और इसमें रेलवे की कोई नेग्लिजेंस नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे प्रशासन को चाहिए कि यात्रियों को इन सभी जरूरी जानकारियों से अवगत कराएं ताकि किसी भी अनावश्यक दहशत या भ्रम की स्थिति न बने और यात्री किसी अनचाही समस्या का सामना न करें। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुष्कर विपुल विलास राव ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और रेलवे की लापरवाही जैसी बातों को खारिज किया है। सुनिए क्या कहा जनसंपर्क अधिकारी ने
यह भी पढ़ें:-
- बिलासपुर ट्रेन हादसे पर खुलासा, इस वजह से मालगाड़ी में जा भिड़ी पैसेंजर ट्रेन, सामने आए कांड करने वालों का नाम
- जिस बेटे को मृत मानकर कर दिया था अंतिम संस्कार… वही तीन दिन बाद ज़िंदा लौट आया घर! गांव में मचा हड़कंप, पुलिस भी हैरान
- महिला विश्व कप में व्हीलचेयर पर मंच तक… पीएम मोदी को प्रतिका रावल ने बताई फाइनल जीत के पीछे का दिल छू लेने वाला राज़

Facebook



