Husband killed his 10th wife: 10वीं पत्नी के साथ हैवानियत! ये बड़ा कांड कर जंगल के रास्ते से भाग रही थी महिला, नाराज़ पति ने दे दी दर्दनाक मौत
10वीं पत्नी के साथ हैवानियत! नाराज़ पति ने दे दी दर्दनाक मौत...Husband killed his 10th wife: Brutality with the 10th wife! The woman was
- पति ने की 10वीं पत्नी की पत्थर से मारकर हत्या,
- भतीजे की शादी से सामान चोरी करके भाग रही थी पत्नी,
- साड़ी, चावल और एक बॉटल तेल चुराकर भाग रही थी पत्नी,
जशपुर: Husband killed his 10th wife: छत्तीसगढ़ के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 10वीं पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। महिला भतीजे की शादी से साड़ी, चावल और एक बॉटल तेल चोरी कर जंगल के रास्ते भाग रही थी। चोरी से नाराज़ पति ने जंगल में पीछा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Husband killed his 10th wife: हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पत्तियों से शव को छिपा दिया ताकि किसी को घटना की भनक न लगे। लेकिन पांच दिन बाद चरवाहों को जंगल में एक सड़ा-गला शव दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में मृतका की पहचान की गई और पूछताछ में पति की भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Husband killed his 10th wife: पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि पत्नी उसकी 10वीं शादी थी और उसने गुस्से में आकर हत्या की। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Facebook



