Jashpur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जिले में बिना पासपोर्ट वीजा के घूम रहे नाइजीरियन युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Jashpur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जिले में बिना पासपोर्ट वीजा के घूम रहे नाइजीरियन युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Jashpur News/ Image Credit: IBC24
- जशपुर में बिना वीजा पासपोर्ट के घूम रहे नाइजीरियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- घूमते हुए देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना।
- युवक की पहचान गैरी उम्र 46 वर्ष बैनी सिटी नाइजीरिया के रूप में हुई ।
जशपुर। Jashpur News: जशपुर शहर के गम्हरिया क्षेत्र में एक विदेशी युवक को एक अन्य युवक के साथ स्कूटी में घूमते हुए देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने नाइजीरियन युवक से वीजा पासपोर्ट समेत अन्य पहचान दस्तावेज की मांग की। वहीं दस्तावेज नहीं होने पर नाइजीरियन युवक और उसके साथी को थाने लेकर आई ।
पुलिस ने बताया की नाइजीरियान युवक की पहचान गैरी उम्र 46 वर्ष बैनी सिटी नाइजीरिया के रूप में हुई । पुलिस ने पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने बताया कि, वह दिल्ली में कपड़ा का व्यापार करता था और जशपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध था और उससे शादी करने वाला था, जिसको लेकर युवक जशपुर आया हुआ था।
Jashpur News: वहीं इस मामले में पुलिस आरोपी नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार कर अन्य जांच में जुटी है। वही। युवक के पास वीजा पासपोर्ट और पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं होने पर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

Facebook



