Short Film Kajri Released: मानव तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की अनोखी पहल, एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी’ का सीएम विष्णुदेव साय ने किया विमोचन

मानव तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की अनोखी पहल...Short Film Kajri Released: Jashpur Police's unique initiative against human trafficking

  • Reported By: Jitendra Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 11:06 AM IST

Short Film Kajri Released | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मानव तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की अनोखी पहल,
  • एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म 'कजरी' का विमोचन,
  • मुख्यमंत्री ने किया फिल्म का लोकार्पण, परिवार संग देखी पूरी फिल्म,

This browser does not support the video element.

जशपुर: Short Film Kajri Released: छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला वर्षों से मानव तस्करी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अब पुलिस ने जागरूकता का एक नया तरीका अपनाया है। जिले के एसपी शशिमोहन सिंह, जो एक प्रतिभाशाली आईपीएस अधिकारी होने के साथ-साथ कलाकार भी हैं उन्होंने मानव तस्करी पर आधारित एक लघु फिल्म ‘कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम’ का निर्माण किया है।

Read More :  Black Monday In Share Market: अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार में दिखा असर, 4 हजार प्वाइंट गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी दर्ज की गई 1200 प्वाइंट की गिरावट

मुख्यमंत्री ने किया फिल्म का लोकार्पण, परिवार संग देखी पूरी फिल्म

Short Film Kajri Released: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म का औपचारिक विमोचन किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर ‘कजरी’ को लॉन्च किया और अपने परिवार के साथ बैठकर पूरी फिल्म देखी। फिल्म के विषय, प्रस्तुति और संदेश की मुख्यमंत्री ने खुले दिल से सराहना की और इसे जिले भर में प्रदर्शन कराने की बात कही।

Read More :  Minor Girl Kidnapped in Morena: बंदूक के साये में इश्क! एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग का अपहरण कर बीहड़ में छिपाया, शादी के लिए बना रहा था दबाव

एसपी ने किया लेखन, निर्देशन और अभिनय

Short Film Kajri Released: इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके लेखक, निर्देशक और मुख्य कलाकार खुद एसपी शशिमोहन सिंह हैं। उन्होंने अपनी व्यस्त प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच यह रचनात्मक प्रयास कर समाज को एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है। फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के कलाकारों के साथ-साथ जशपुर जिले के स्थानीय कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है।

Read More :  Girl Body Found In Car: कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार में मिला शव, दुष्कर्म के बाद दर्दनाक मौते देने की आशंका, आक्रोशित लोगो ने की तोड़फोड़

जनजागरूकता और सतर्कता फिल्म का उद्देश्य

Short Film Kajri Released: ‘कजरी’ फिल्म मानव तस्करी की पीड़ित बच्चियों की व्यथा को दर्शाते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह छोटी-छोटी सावधानियां और सामुदायिक सतर्कता बड़ी घटनाओं को टाल सकती हैं। पुलिस विभाग इस लघु फिल्म को जिलेभर में प्रदर्शित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी रिलीज करेगा, ताकि इसका संदेश और अधिक लोगों तक पहुंच सके।

कजरी’ क्या है और यह किस विषय पर आधारित है?

‘कजरी – द बैटल फॉर फ्रीडम’ एक मानव तस्करी पर आधारित फिल्म है, जिसे जशपुर जिले के एसपी शशिमोहन सिंह ने लिखा, निर्देशित और अभिनीत किया है। यह फिल्म समाज में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखती है।

‘कजरी’ फिल्म को किसने लॉन्च किया?

इस मानव तस्करी पर आधारित फिल्म को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने औपचारिक रूप से लॉन्च किया और अपने परिवार के साथ पूरी फिल्म भी देखी।

क्या ‘कजरी’ केवल जशपुर में दिखाई जाएगी?

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मानव तस्करी पर आधारित फिल्म ‘कजरी’ को पूरे जिले में दिखाया जाए। साथ ही, इसे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी रिलीज किया जाएगा।

‘कजरी’ फिल्म का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस फिल्म का मकसद ग्रामीणों और आम जनता को मानव तस्करी से सतर्क करना है और यह बताना है कि सतर्कता और छोटी-छोटी सावधानियां कैसे बड़ी घटनाओं को रोक सकती हैं।

क्या ‘कजरी’ में पेशेवर कलाकार हैं?

हां, इस मानव तस्करी पर आधारित फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने कलाकारों के साथ-साथ जशपुर जिले के स्थानीय कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया है।