Troubled by the attitude the son killed his father
Troubled by the attitude the son killed his father: जशपुर। जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। यहां 20 वर्षीय पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पूरी जानकारी यह है कि आरोपी पुत्र अपने पिता के रवैया से परेशान था। जहां मृतक पिता आए दिन शराब के नशे में घर में रखे हुए धान और कीमती सामान को बेच देता था, जिससे नाराज होकर आरोपी पुत्र ने ही अपने पिता पर डंडे से वार कर दिया।
पिता के लहूलुहान होने के बाद मौजूदा लोगों द्वारा आनन-फानन में सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के उपरांत पिता की मौत हो ग। मृतक का नाम बैशाख ऊरांव उम्र 48 बताया गया । मामले में आरोपी पुत्र अनिल राम को तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें