Villagers protested in this unique way

Patthalgaon News: सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने इस अनोखे अंदाज में किया विरोध, अनोखा तरीका देख वाहन चालक भी रूके

Patthalgaon News: सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने इस अनोखे अंदाज में किया विरोध, अनोखा तरीका देख वाहन चालक भी रूके Villagers protested in this unique way

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2023 / 11:23 AM IST, Published Date : August 11, 2023/11:20 am IST

रमेश शर्मा, पत्थलगांव:

Villagers protested जिले में पंडरापाठ क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल हर्रापाठ में मुख्य सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराने के लिए स्कूली बच्चे और उनके अभिभावकों ने सड़क पर धान की खेती करके अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।

Read More: Balrampur News: फैक्ट्री के मालिक ने 9 मजदूरों को बनाया बंधक, शिकायत मिलने पर विधायक सहित मौके पर पहुंची पुलिस

दरअसल, हर्रापाठ से सोनक्यारी तक की 11 किलोमीटर सड़क कई सालों से अधूरी पड़ी है। बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को कीचड़ और पानी के गढ्ढों से आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का अनेक बार ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है, लेकिन इस सड़क की बदहाली अब और बढ़ गई है। स्कूली बच्चे और ग्रामीणों ने इस सड़क के पानी भरे गढ्ढों में धान की रोपाई कर वाहनों का आवागमन बाधित करके अपना अनोखा विरोध दर्ज कराया है।

Read More: नूंह हिंसा: 12 दिनों के बाद आज खुलेंगे स्कूल, भड़की हिंसा के कारण जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को किया गया था बंद

Villagers protested कीचड़ से लतपथ इस अधूरी सड़क से स्कूल जाने में विद्यार्थियों को प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह लोगों ने सड़क के गड्ढों में धान का रोपा लगाने का फैसला किया  है। जनाक्रोश का यह अनोखा तरीका देखकर वाहन चालकों ने स्वत: अपने वाहनों को खड़ा कर दिया था। जशपुर-सन्ना मार्ग में हर्रापाठ से सोनक्यारी तक की 11 किलोमीटर तक की सड़क कई सालों से अधूरी पड़ी है।इस सड़क पर बारिश के दिनों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं । वहीं सोनक्यारी गांव में सड़क दलदल में तब्दील हो गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें