फिर शुरू हुई झीरम घाटी पालिटिक्स! राजेश मूणत के सबूत जेब में रखने वाले बयान पर सीएम भूपेश ने कही ये बात

Jhiram Valley politics started again!

फिर शुरू हुई झीरम घाटी पालिटिक्स! राजेश मूणत के सबूत जेब में रखने वाले बयान पर सीएम भूपेश ने कही ये बात

Rajesh Munat on liquor ban

Modified Date: May 21, 2023 / 11:51 pm IST
Published Date: May 21, 2023 11:51 pm IST

रायपुर। विधानसभा चुनाव के समय एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम कांड का जिन्न बाहर आ गया है। इसको लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। भाजपा ने झीरम के मामले में एक बार फिर मुख्यमंत्री और कांग्रेस को घेरते हुए सवाल किया है कि जेब में सबूत रखने की बात करने वाले साढ़े चार साल में इस कांड के दोषियों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर पाए ?

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने तो कांग्रेस पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झीरम के शहीदों के याद में बनाएं स्मारक में भी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी पोल खुल रही है।

read more: CG News: नाम बदला उम्र की आधी, फिर पुलिस वाला बनकर शादी के लिए लड़की की तलाश में निकला शख्स, 5 लाख की ठगी कर हुआ गिरफ्तार

 ⁠

इधर कांग्रेस 25 मई को झीरम के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिवस मनाने जा रही है। उन्होंने इस मामले में भाजपा कि केंद्र सरकार पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने घटना की जांच के लिए SIT गठित की है। SIT के खिलाफ BJP नेता कोर्ट गए हैं। हमें घटना की जांच करने से रोका जा रहा है। तत्कालीन सत्ता के शीर्ष पर रहे लोगों से पूछताछ की देरी है उसके बाद घटना का खुलासा हो जाएगा।

read more:अमेरिका के कैंसास शहर के एक बार में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने झीरम घाटी में बड़े कांग्रेस नेताओं के नरसंहार की याद में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने का फैसला किया है। इस दौरान प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबल के जवानों तथा नक्सल हिंसा में शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com