Amit Baghel Latest News: JCP के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ये याचिका, कहा- आपको अपनी जुबान पर लगाम रखना चाहिए था
JCP के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को बड़ा झटका, Johar Chhattisgarh Party state president Amit Baghel gets a big blow from Supreme Court
Amit Baghel Latest News. image source: file image
रायपुर। Amit Baghel Latest News: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के फरार प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनके द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द कराने के लिए धारा 32 के तहत दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए खारिज कर दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान फटकार लगाते हुए कहा कि“आपको अपनी जुबान पर लगाम रखना चाहिए था, कोई राहत नहीं दी जा सकती।”
Amit Baghel Latest News: अमित बघेल पर आरोप है कि उन्होंने सनातन धर्म के आस्था प्रतीक झूलेलाल जी, अग्रसेन महाराज, दीन दयाल उपाध्याय के खिलाफ घृणित बयान दिए थे। इसी मामले में रायपुर के देवेंद्र नगर और कोतवाली थानों में FIR दर्ज है। बयानबाजी के बाद से बघेल कई महीनों से फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की कार्रवाई फिलहाल खाली हाथ ही रही है।
इन लोगों ने की पैरवी
सुप्रीम कोर्ट में बघेल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे और अभिनव गर्ग ने पैरवी की, जबकि राज्य की ओर से उप महाधिवक्ता रवि शर्मा ने पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रायपुर पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तेज़ी से दबिश देने की तैयारी में जुट गई है।
▶️’अपनी जुबान पर लगाम रखना चाहिए था..’
▶️JCP प्रमुख अमित बघेल को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार। देखिए..#Chhattisgarh #Raipur #JCP #AmitBaghel #SupremeCourt pic.twitter.com/VtswTBXYz4
— IBC24 News (@IBC24News) November 24, 2025

Facebook



