Kanker News: छत्तीसगढ़ में फिर मचा बवाल, धर्मांतरित परिवार के घरों पर हमला, तनाव के बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…देखें वीडियो
Kanker News: इसी बीच कांकेर के आमाबेड़ा थाना के पूसा गांव में धर्मांतरित परिवार के लोगों के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ कर पांच से छह घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है।
- धर्मांतरित परिवार के लोगों के घरों पर हमला
- तोड़फोड़ कर पांच से छह घरों को नुकसान पहुंचाया
- पुलिस बल मौके पर तैनात
कांकेर : Kanker News, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नतीजा यह है कि अक्सर लोग इसके कारण विवाद और हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच कांकेर के आमाबेड़ा थाना के पूसा गांव में धर्मांतरित परिवार के लोगों के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ कर पांच से छह घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है।
प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर फिर माहौल गर्म हो गया है। अंतागढ़ के पुसागांव जो कि आमाबेड़ा क्षेत्र में आता है, वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। धर्मानंतरित 12 परिवार की घर वापसी और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने को लेकर शुरु हुआ विवाद अब उग्र रूप ले चुका है। पुलिस बल मौके पर तैनात है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने में लगा है।
Kanker News , इस मामले में ग्रामीणों का कहना है जो परिवार धर्मांतरित हुए हैं वो वापस अपने मूल रूढ़ि परंपरा में आ जाएं या गांव छोड़ दें, साथ ही लिखकर दें कि हम गांव छोड़ रहे हैं। धर्मांतरण को लेकर लगातार क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना बुआ है, ग्राम पंचायत बड़े तेवड़ा में हुए दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जिस तरह झड़प हुई वो चिंता का विषय है। वहीं प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है कि इन तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य कैसे किया जाए।

Facebook



