Ujjain Mahakal Darshan: आम श्रद्धालु भी गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल को चढ़ा पाएंगे जल? सांसद ने कलेक्टर से ये डिमांड, VIP दर्शन को लेकर भी कही ये बात
आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने दिशा समिति की बैठक में महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह दर्शन और जलाभिषेक व्यवस्था को लेकर चिंता जताई।
ujjain news/ image source: IBC24
- सांसद ने महाकालेश्वर में चिंता जताई
- गर्भगृह दर्शन में आम श्रद्धालु वंचित
- 85 वर्षीय मां को समस्या का सामना
Ujjain Mahakal Darshan: उज्जैन: आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने दिशा समिति की बैठक में महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह दर्शन और जलाभिषेक व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पहले उज्जैन के लोग नियमित रूप से गर्भगृह में जाकर जल चढ़ा पाते थे, लेकिन बीते कुछ समय से स्थानीय श्रद्धालु इससे वंचित हो रहे हैं।
सांसद ने उदाहरण देते हुए उठाई मांग
सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी 85 वर्षीय मां लगभग 60 वर्षों से हर सोमवार महाकाल को जल चढ़ाती रही हैं। चोट लगने और दोनों पैरों में फ्रैक्चर होने के बाद भी वह दर्शन के लिए पहुंचती हैं, परंतु वर्तमान व्यवस्था में उन्हें गर्भगृह तक जाने का अवसर नहीं मिल रहा और वे बाहर से ही जल पंडित को सौंपकर लौट आती हैं।
कलेक्टर से किया आग्रह
Ujjain Mahakal Darshan: फिरोजिया ने कहा कि यदि उनकी मां को यह परेशानी है तो अन्य बुजुर्ग और असहाय श्रद्धालुओं की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि व्यवस्था में सुधार करते हुए प्रतिदिन दो घंटे का स्लॉट तय किया जाए, जिसमें सामान्य श्रद्धालु भी गर्भगृह में जाकर स्वयं जल चढ़ा सकें।
आम श्रद्धालुओं को लेकर कही बड़ी बात
Ujjain Mahakal Darshan: उन्होंने कहा, “भगवान के सामने राजा हो या रंक, सभी एक समान हैं। वीवीआईपी को तो प्रवेश मिलता है, फिर आम श्रद्धालु क्यों वंचित रहें?” सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों व अत्यधिक भीड़ वाले दिनों में गर्भगृह प्रवेश सीमित रखा जा सकता है, पर सामान्य दिनों में दो घंटे का समय अवश्य निर्धारित होना चाहिए। सांसद ने बताया कि कलेक्टर ने प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है और वह इस विषय पर मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मांग किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए है, जिनकी जीवन भर की इच्छा महाकाल को जल चढ़ाने की होती है।

Facebook



