Kanker News: गांव में ही दफनाया धर्मांतरित व्यक्ति का शव, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, अब प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

गांव में ही दफनाया धर्मांतरित व्यक्ति का शव, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, Kanker News: Controversy over burial of body of Christian man in Jamgaon

Kanker News: गांव में ही दफनाया धर्मांतरित व्यक्ति का शव, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, अब प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

Reported By: Amit Choubey,
Modified Date: July 29, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: July 28, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरण के बाद ईसाई रीति से शव दफनाने पर ग्रामीणों ने विरोध और चक्काजाम किया।
  • प्रशासन ने शव निकालने की प्रक्रिया शुरू की, पुलिस बल गांव में तैनात।
  • चर्च में तोड़फोड़ और तनाव के बीच पुलिस ने हालात संभाले और केस दर्ज होने की संभावना है।

कांकेरः Kanker News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर सियासत भी खूब हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जामगांव में धर्मांतरित व्यक्ति की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने दफन किए गए शव को निकालने की मांग लेकर चक्काजाम करने लगे। इसके बाद प्रशासन शव को बाहर निकलने की कवायद शुरू की है।

Read More : Mukesh Malhotra: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हलफनामे में आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप

Kanker News: मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जामगांव के सोमलाल राठौर की मौत हो गई। सोमलाल पहले आदिवासी थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था। उनके परिवार ने अगले दिन सुबह गांव के ही नाले के पास अपने खेत में ईसाई रीति-रिवाज़ के साथ उन्हें दफना दिया। शुरू में सब शांति से चल रहा था, लेकिन जैसे ही गांव वालों को इस बात की जानकारी मिली तो गुस्सा फूट पड़ा। धीरे-धीरे लोग दफन स्थल पर जमा होने लगे और विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक मृतक आदिवासी था तो उसका अंतिम संस्कार गांव की परंपराओं के अनुसार होना चाहिए और अगर धर्म बदल लिया है तो अपने धर्म के कब्रिस्तान में जाकर दफन करें। सोमवार को माहौल और गर्म हो गया। दोपहर बाद भीड़ का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि लोगों ने सीधे चर्च में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुर्सियाँ फेंकी गईं और शीशे तोड़े गए। पुलिस को खबर दी गई। नरहरपुर थाना प्रभारी सुरेश राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। समझाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

 ⁠

Read More : MP News: मातृ मृत्यु दर में देश में नंबर-1 बना मध्यप्रदेश, ग्वालियर-चंबल में हालात सबसे बदतर, अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था बनी वजह

इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने सोमवार को शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गांव वालों की लगातार बढ़ती नाराज़गी और तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया। फिलहाल अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और शव निकालने की कार्रवाई शांति से कराई जा रही है। बता दें कि जामगांव में पहले से एक और विवाद भी गर्म है। प्रार्थना स्थल को लेकर गांव में आरोप लगते रहे हैं कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से ज़मीन पर कब्जा कर वहां चर्च जैसा ढांचा बना लिया है। तहसील में केस भी चल रहा है और इस मुद्दे पर नाराज़गी बनी हुई है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।