Kanker News: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ी संख्या में नक्सली करेंगे ​सरेंडर! 40 लाख का ईनामी नक्सली रामधेर का भी नाम आया सामने

Kanker News: दिल्ली से लेकर रायपुर तक छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार इन दिनों नक्सलवाद के खात्मे का दावा कर रही है.. उसे यकीन है कि 31 मार्च 2026 से पहले बस्तर और छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाएगा

Kanker News: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ी संख्या में नक्सली करेंगे ​सरेंडर! 40 लाख का ईनामी नक्सली रामधेर का भी नाम आया सामने
Modified Date: October 23, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: October 22, 2025 11:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर बस्तर से 50 से अधिक नक्सली जल्दी ही कर सकते हैं आत्मसमर्पण
  • छत्तीसगढ़ के लिए नक्सलवाद हमेशा से चिंता और बहस का मुद्दा
  • 2026 के मार्च तक नक्सलियों का सफाया तय

कांकेर: Kanker News, छत्तीसगढ़ के कांकेर से इस वक्त की एक बड़ी खबर…सूत्रों का दावा उत्तर बस्तर से 50 से अधिक नक्सली जल्दी ही कर सकते हैं आत्मसमर्पण, इसमें शामिल हो सकता है 40 लाख का ईनामी नक्सली रामधेर, महला कैंप में समर्पण करने की चर्चा, अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि देश के कई राज्यों, खासकर छत्तीसगढ़ के लिए नक्सलवाद हमेशा से चिंता और बहस का मुद्दा रहा है…लेकिन अब नक्सलवाद के अंत की तारीख को लेकर भी बहस बढ़ती जा रही है…सरकार बार-बार दोहरा रही है कि 2026 के मार्च तक नक्सलियों का सफाया तय है तो विपक्ष के नेता रह-रह कर दावे को खारिज करने नए-नए तर्क सामने रख रहे हैं…अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, नक्सवाद के खात्म की ‘डेडलाइन कोई तय नहीं कर सकता’…क्यों, आपको बताते हैं।

पूर्व सीएम ने सरकार के संकल्प पर सवाल उठाया

Kanker News, दिल्ली से लेकर रायपुर तक छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार इन दिनों नक्सलवाद के खात्मे का दावा कर रही है.. उसे यकीन है कि 31 मार्च 2026 से पहले बस्तर और छत्तीसगढ़ पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाएगा..हाल के दिनों में जिस तरह से बड़े और इनामी कमांडर और नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है..उसके बाद बीजेपी नेता यही कह रहे हैं.. डेडलाइन से पहले ही नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा.. लेकिन भूपेश बघेल ऐसा नहीं मानते..उनके मुताबिक नक्सलियों की रणनीति है..वो कुछ दिन शांत रहेंगे, फिर बड़ा हमला करेंगे..पूर्व सीएम ने सरकार के संकल्प पर सवाल उठाया तो.. सत्तापक्ष की तरफ से जवाब कैसे नहीं आता.. डिप्टी सीेएम अरुण साव ने कहा कि…बस्तर जल्द नक्सलमुक्त होगा.. थोड़ा इंतजार करे..

 ⁠

Kanker News, जाहिर है कुछ दिन पहले ही भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार की आत्मसमर्पण नीतियों का स्वागत किया था…खैर हाल के दिनों में नक्सलफ्रंट पर जो घटा.. सारे संकेत कहते हैं कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में नक्सली बैकफुट पर हैं। बड़े नक्सल लीडर्स का सरेंडर सरकार के दावे को पुख्ता करता है….लेकिन कांग्रेस नेता शुरू से ही नक्सलवाद खात्मे की डेडलाइन की तारीख पर सवाल उठाते रहे हैं।

read more: ओडिशा सरकार ने उपनिरीक्षक भर्ती में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की

read more: दिल्ली की अदालत ने नकली नोट की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को दोषी ठहराया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com