BJP candidate Brahmanand Netam will file nomination papers tomorrow

Bhanupratappur by-election 2022: बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम कल करेंगे नामांकन पत्र दाखिल, शक्ति प्रदर्शन में जुटेंगे बीजेपी के ये दिग्गज नेता

Bhanupratappur by-election 2022: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है। इस चुनाव में दोनों दलों ने अपनी पूरी...

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2022 / 04:30 PM IST, Published Date : November 16, 2022/10:15 pm IST

कांकेर। Bhanupratappur by-election 2022: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है। इस चुनाव में दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस जहां इस सीट को बचाने में लगी हुई है। वहीं बीजेपी इस सीट पर कब्जा करना चाहती है। इसी क्रम में बीजेपी कल शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का कल नामांकन पत्र दाखिल करवाएगी।

READ MORE : Shanaya Kapoor Oops Moment: कैमरे के सामने सरक गए इस हसीना के शॉर्ट्स!, जो नहीं दिखना था वो… 

नेताम गुरुवार सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रदेश के पूर्व CM रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद दोपहर 2 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

read more : Bhojpuri: ‘भोजपुरी भाषा को 8वीं में नहीं, पहली अनुसूची में रखना चाहिए’, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप का अटपटा बयान 

Bhanupratappur by-election 2022: बता दें कि नेताम ने मुहूर्त को देखत हुए एक सेट जमा कर दिया है। वो BJP के बड़े नेताओं के साथ कल शक्ति प्रदर्शन करते हुए बी फार्म जमा करेंगे। B Form के साथ कल वो नामांकन भी दाखिल करेंगे। कल चारामा BJP सभा भी करेगी।

read more : ‘भैया हो गुजरात मा मोदी छै…, रवि किशन ने पहली बार गाया Gujarati-Bhojpuri Rap, बनाया नया रिकॉर्ड, गाने का पोस्टर आउट 

read more :  8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 18000 से 26 हजार तक बढ़ेगी सैलरी! यहां देखें 8वें वेतन आयोग पर न्यू अपडेट्स