‘भैया हो गुजरात मा मोदी छै…, रवि किशन ने पहली बार गाया Gujarati-Bhojpuri Rap, बनाया नया रिकॉर्ड, गाने का पोस्टर आउट
Bhiya ho gujrat ma modi chhe, Ravi Kishan Gujarati-Bhojpuri Rap Song: बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन हमेशा....
Ravi Kishan Gujarati-Bhojpuri Rap Song
Bhiya ho gujrat ma modi chhae, Ravi Kishan Gujarati-Bhojpuri Rap Song: बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन हमेशा कुछ अलग करने की चाहत में रहते हैं। जहां वो अपने अभिनय के बाद सांसद के रूप में चार चांद लगा रहे हैं। वहीं भोजपुरी के लिए भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। संसद में भी वो भोजपुरी को भाषा की दर्जा देने की मांग कर चुके हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में ‘यूपी में का बा Vs यूपी में सब बा’ का रैप सॉन्ग लांच कर तहलका मचा चुके थे। अब गुजरात विधानसभा चुनाव में भी नया धमाका किए हैं। पहली बार गुजराती भोजपुरी का मिक्स रैप गाया है। रवि किशन ने ये गाना गुजरात चुनाव के लिये बनाया है। भोजपुरी सुपरस्टार के गाने का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है।

read more: Bhanupratappur : नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या। SP Shalabh Kumar Sinha ने की पुष्टि
गाने का पोस्टर आउट
Ravi Kishan new song: पहली दफा उन्होंने गुजरात इलेक्शन के लिये सॉन्ग गाया है। रवि किशन का ये सॉन्ग 17 नवंबर को रिलीज किया जायेगा। गाना रिलीज हो इससे पहले हर तरफ इसके पोस्टर का जिक्र हो रहा है। पोस्टर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा दिख रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की फोटो भी नजर आ रही है। सॉन्ग का पोस्टर देखने के बाद रवि किशन के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। रवि किशन के फैंस को उम्मीद है कि गाना गुजरात में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की जुबान पर चढ़ने वाला है।
read more: Gwalior Truck Fire News : केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग। आग की लपटों में टैंकर जलकर हुआ खाक
Bhiya ho gujrat ma modi chhae, Ravi Kishan Gujarati-Bhojpuri Rap Song:इस गाने के जरिये रवि किशन लोगों के सवालों का जवाब देते हुए बता रहे हैं कि भैया हो गुजरात मा मोदी छै। पूरा गीत इसी के इर्द-गिर्द है। गाने के जरिये पीएम मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार- परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति का जिक्र किया जाने वाला है। इसके अलावा गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ द्वारिका का भी वर्णन किया जाएगा। गाने के सिंगर रवि किशन हैं। इसके लिरिक्स मृत्युंजय ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक मुन्ना मिश्रा ने दिया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में रवि किशन के भोजपुरी रैप सॉन्ग यूपी में सब बा।। ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Facebook



