छत्तीसगढ़: यहां कल बंद रहेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान औऱ स्कूल कॉलेज, हिन्दू संगठन ने किया बन्द का आह्वान

यहां पर एक शव दफनाने को लेकर रविवार को पखांजूर बन्द का आह्वान किया गया है। इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान औऱ स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। कन्वर्ट ईसाई के शव को पखांजूर में दफनाने को लेकर बंद का आह्वान किया गया है।

छत्तीसगढ़: यहां कल बंद रहेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान औऱ स्कूल कॉलेज, हिन्दू संगठन ने किया बन्द का आह्वान
Modified Date: August 5, 2023 / 11:57 pm IST
Published Date: August 5, 2023 11:57 pm IST

business establishments schools and colleges closed: पखांजुर। छत्तीसगढ़ के पखांजुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पर एक शव दफनाने को लेकर रविवार को पखांजूर बन्द का आह्वान किया गया है। इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान औऱ स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। कन्वर्ट ईसाई के शव को पखांजूर में दफनाने को लेकर बंद का आह्वान किया गया है।

कांकेर जिले के पखांजूर में धर्मांतरित ग्रामीण के शव को दफनाने को लेकर पीव्ही नंबर 46 वार्ड क्रमांक 01 के निवासी और भाजपाईयों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार माचपल्ली के आदिवासी समुदाय से ईसाई धर्म अपनाने वाले की मृत्यु के बाद शव को पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 में रात के वक्त दफनाया गया था। बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति माचपल्ली का रहने वाला है। माचपल्ली के ग्रामीणों ने शव को दफनाने नहीं दिया तो रात को पीव्ही नंबर 46 वार्ड क्रमांक 01 में शव के परिजनों ने पखांजूर में आकर प्रशासन की मदद से शव को दफना दिया।

उनका कहना है कि धर्मांतरित ईसाई व्यक्ति का शव को उठा कर क्रिश्चियन श्मशान में दफनाया जाए , अन्यथा हिन्दू संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा,वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने पखांजूर पुलिस थाना के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।

 ⁠

read more: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका! दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, दो नेता कल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

read more:  नीतीश कुमार ने गैर नियोजित शिक्षकों को नियमित करने के मुद्दे पर महागठबंधन की बैठक की अध्यक्षता की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com