Chhattisgarh Twin Tunnel Video: छग के पहले ट्वीन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, सामने आया ब्लास्ट का वीडियो, जानें कहाँ चल रहा है निर्माण

Keshkal Twin Tunnel Video: देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण हो रहा है और इसी क्रम में बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी।

Chhattisgarh Twin Tunnel Video: छग के पहले ट्वीन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, सामने आया ब्लास्ट का वीडियो, जानें कहाँ चल रहा है निर्माण

Keshkal Twin Tunnel Video || Image- IBC24 News File Image

Modified Date: November 27, 2025 / 07:54 am IST
Published Date: November 27, 2025 7:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्विन टनल का दूसरा भाग पूरा
  • ब्लास्टिंग वीडियो हुआ वायरल
  • 2026 तक शुरू होगा आवागमन

Keshkal Twin Tunnel Video: कांकेर: केशकाल में बन छग की पहली ट्विन टनल के दूसरे भाग की खुदाई पूरी हो गई है। बुधवार को दूसरे टनल का भी अंतिम भाग ब्लास्टिंग कर खोला गया। एसडीएम और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लास्टिंग की गई। इस 4.5 मीटर सुरंग की दीवार के ब्लास्टिंग का वीडियो भी सामने आया है।

Bharatmala Project News and Updates: सितम्बर 2026 तक काम पूरा होने के संभावना

बता दें कि यहाँ टनल केशकाल से 25 किमी दूर ग्राम मांझीनगढ़ के पहाड़ियों के नीचे 2.7 किलोमीटर में टनल का निर्माण कार्य चल रहा है जो छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल है। वही दूसरा भाग भी पूरा हो चुका है और सितम्बर 2026 से आना जाना भी शुरू होगा। फिलहाल इस टनल में सिविलियन का आना पूर्ण रूप से वर्जित है। एनएचएआई व प्रशासन की अनुमति के बाद प्रवेश की अनुमति मिलता है।

Raipur-Visakhapatnam Expressway: रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे का हिस्सा है यह टनल

Keshkal Twin Tunnel Video: देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण हो रहा है और इसी क्रम में बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी। भारतमाला के इस प्रोजेक्ट से रायपुर से विशाखापत्तनम जाना और भी आसान हो जाएगा। दोनों शहरों की दूरी कम करने के लिए बन रहे ये एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown