Chhattisgarh Naxalites Surrender News || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Naxalites Surrender News: कांकेर : छत्तीसगढ़ में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को निरंतर सफलता मिल रही है। कहीं मुठभेड़ों में नक्सली मारे जा रहे हैं, तो कहीं पुलिस के दबाव में माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हाल ही में पखांजूर क्षेत्र में सक्रिय चार माओवादियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन चारों नक्सलियों पर लगभग 28 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मृतक की पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन की मिलिट्री कंपनी नंबर पांच के सदस्य जतिन मांडवी के रूप में हुई है। सरकार ने इस नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है, जो माओवादी संगठन के साथ उसके संबंधों की पुष्टि करती है।
Read Also: Weather Update: राजधानी में करवट लेगा मौसम, जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Chhattisgarh Naxalites Surrender News: पुलिस ने पानीडोबेर के जंगल में सर्च अभियान जारी रखा है, जहां कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। पुलिस की टीम इलाके में नक्सलियों की खोज में सक्रिय है और ऑपरेशन को सफलता की दिशा में आगे बढ़ा रही है।