CG News: पूजा का प्रसाद खाने वालों को लगाई जा रही कुत्ता काटने वाली वैक्सीन, दहशत में पूरा गांव …जानें क्या है मामला
Dog bite vaccine who eat puja prasad : प्रसाद बनाने में जिन दो गायों के दूध का उपयोग किया गया था। उन दोनों गायों को गाँव के पागल कुत्तों ने काटा हुआ था। सत्यनारायण पूजा के लगभग 90 दिन बाद जब उन दोनों गायों की मौत हो जाती हैं
Dog bite vaccine who eat puja prasad
पखांजुर: Dog bite vaccine who eat puja prasad पखांजुर के ग्राम विवेकानंद नगर में पूजा का प्रसाद खाने के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं । दरअसल 01 जून को विवेकानंद नगर गाँव में एक ग्रामीण के घर सत्यनारायण पूजा का आयोजन हुआ था। जिसमें गाय के कच्चे दूध से सिन्नी प्रसाद बनाया गया था। उस पूजा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे थे और प्रसाद खाया था।
लेकिन सिन्नी प्रसाद बनाने में जिन दो गायों के दूध का उपयोग किया गया था। उन दोनों गायों को गाँव के पागल कुत्तों ने काटा हुआ था। सत्यनारायण पूजा के लगभग 90 दिन बाद जब उन दोनों गायों की मौत हो जाती हैं तो गायों के मालिक खुद अस्पताल जाकर चोरी-छिपे रेबीज का वैक्सीन लगवा लेते हैं ।
read more: ओलंपिक से लौटने के कुछ ही घंटों के भीतर राष्ट्रीय पिस्टल कोच जंग को घर से निकाले जाने का खतरा
परन्तु जब ये बात धीरे-धीरे पूरे गाँव में फैलती है तो ग्रामीणों ने उन गायों के दूध से बने प्रसाद के खाने से रेबीज के संक्रमण का अंदेशा जताया। जिसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी को पूरी घटना की सूचना देते हुए गाँव में रेबीस वैक्सीनेशन की मांग की गई।
जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम विवेकानंद नगर गांव में वैक्सीनेशन के लिए भेजी गयी है। अब तक लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों को रेबीज का वैक्सीन लगाया जा चुका है । साथ ही ग्रामीणों से उस सत्यनारायण पूजा में शामिल होने वाले तमाम लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



