Extramarital Affair Murder: दूसरे के साथ बना रही थी सम्बन्ध… पति ने दी खौफनाक सजा, बच्चों का भी किया ये हाल, पत्नी के धोखे का दर्दनाक अंजाम जानकर कांप जाएगा रूह

दूसरे के साथ बना रही थी सम्बन्ध... पति ने दी खौफनाक सजा, बच्चों का भी किया ये हाल...Extramarital Affair Murder: She was having a relationship

Edited By :   |  

Reported By: Amitabh Bhattacharya

Modified Date: June 16, 2025 / 05:41 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:41 pm IST
Extramarital Affair Murder: दूसरे के साथ बना रही थी सम्बन्ध… पति ने दी खौफनाक सजा, बच्चों का भी किया ये हाल, पत्नी के धोखे का दर्दनाक अंजाम जानकर कांप जाएगा रूह
HIGHLIGHTS
  • चंदनपुर में पारिवारिक त्रासदी,
  • पति ने बच्चों समेत पत्नी को जहर पिलाया,
  • तीन मासूमों की मौत, पत्नी गंभीर,

पखांजूर: Extramarital Affair Murder:  रविवार रात चंदनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। परतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह और पत्नी के अवैध संबंधों से आहत होकर अपने ही परिवार को खत्म करने का खौफनाक कदम उठाया। इस दर्दनाक घटना में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि पति और सात माह की गर्भवती पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

Read More : Lormi Police Viral Video: छत्तीसगढ़ में हुई वर्दी शर्मसार… शराब के नशे में चूर आरक्षक कर रहा था ये काम, वीडियो वायरल होते ही SP ने तुरंत किया सस्पेंड

Extramarital Affair Murder:  प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पति देवेंद्र बैरागी की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ पिछले कुछ समय से अवैध संबंध था। छह महीने पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी लेकिन कुछ समय बाद पुनः पति के पास लौट आई। तभी से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। रविवार रात करीब 11 बजे, देवेंद्र ने अपने घर लौटते समय एक योजना के तहत कोल्डड्रिंक में फेराडोन नामक जहरीले पदार्थ को मिलाया। सबसे पहले उसने यह जहरीला पेय तीनों बच्चों को पिलाया और उन्हें सुला दिया। इसके बाद उसने खुद और अपनी पत्नी को भी यह कोल्डड्रिंक पिलाई।

Read More : Balrampur Rape News: शादी में नाचने का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दरिंदगी, झारखंड से आया शिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Extramarital Affair Murder:  रात करीब 3 बजे जब पत्नी के पेट में असहनीय दर्द शुरू हुआ तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी और पति-पत्नी भी तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पत्नी के अवैध संबंध और पारिवारिक कलह को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।