Reported By: Amitabh Bhattacharya
,Extramarital Affair Murder | Image Source | IBC24
पखांजूर: Extramarital Affair Murder: रविवार रात चंदनपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। परतापपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह और पत्नी के अवैध संबंधों से आहत होकर अपने ही परिवार को खत्म करने का खौफनाक कदम उठाया। इस दर्दनाक घटना में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि पति और सात माह की गर्भवती पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
Extramarital Affair Murder: प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पति देवेंद्र बैरागी की पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ पिछले कुछ समय से अवैध संबंध था। छह महीने पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी लेकिन कुछ समय बाद पुनः पति के पास लौट आई। तभी से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। रविवार रात करीब 11 बजे, देवेंद्र ने अपने घर लौटते समय एक योजना के तहत कोल्डड्रिंक में फेराडोन नामक जहरीले पदार्थ को मिलाया। सबसे पहले उसने यह जहरीला पेय तीनों बच्चों को पिलाया और उन्हें सुला दिया। इसके बाद उसने खुद और अपनी पत्नी को भी यह कोल्डड्रिंक पिलाई।
Extramarital Affair Murder: रात करीब 3 बजे जब पत्नी के पेट में असहनीय दर्द शुरू हुआ तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी और पति-पत्नी भी तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पत्नी के अवैध संबंध और पारिवारिक कलह को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।