Priyanka Gandhi Kanker Visit: कांकेर जिले से रहा है गांधी परिवार का खास नाता, कल प्रियंका गांधी जिले वासियों को देंगी बड़ी सौगात

Priyanka Gandhi Kanker Visit: प्रियंका गांधी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शिरकत करने आ रही हैं, जिसमे प्रदेश भर के नगरीय निकाय और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

Priyanka Gandhi Kanker Visit: कांकेर जिले से रहा है गांधी परिवार का खास नाता, कल प्रियंका गांधी जिले वासियों को देंगी बड़ी सौगात

priyanka 1

Modified Date: October 5, 2023 / 08:09 pm IST
Published Date: October 5, 2023 8:09 pm IST

Priyanka Gandhi Kanker Visit कांकेर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कल शुक्रवार को कांकेर दौरे पर आ रही हैं। प्रियंका गांधी कांकेर के गोविंदपुर मैदान में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे जो कि कांकेर जिले को 866 करोड़ के 518 विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रियंका गांधी नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शिरकत करने आ रही हैं, जिसमे प्रदेश भर के नगरीय निकाय और पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

read more: CG Vidhan Sabha Chunav: विधानसभा चुनाव से पहले सामने आयी BJP की गुटबाजी, ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में ही भिड़े कार्यकर्ता

Priyanka Gandhi Kanker Visit

प्रियंका गांधी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा कांग्रेस ने किया है, जिसको देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम व्यवस्था में जुटी हुई है, पुलिस ने कांकेर शहर और सभा स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है। जिला पुलिस के अलावा बीएसएफ और सीआरपीएफ की टुकड़ी भी सुरक्षा में तैनात रहेगी।

 ⁠

read more: Sun Transit/Surya Rashi Parivaran: सूर्य के गोचर से बदलेगी तकदीर, इन चार राशियों के भाग्य में होगी धनवर्षा

बता दें कि गांधी परिवार का कांकेर जिले से विशेष नाता रहा है, जिले के पखांजूर में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1972 में प्रवासी भारतीयों को बसाया था, जिसके बाद बीते विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी जब पखांजूर पहुंचे थे तो हजारों की भीड़ जुटी थी, लेकिन प्रियंका गांधी पहली बार कांकेर आ रही है, जिसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी इस बात से वाकिफ है कि भीड़ काफी ज्यादा जुट सकती है।

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि प्रियंका गांधी और सीएम भूपेश बघेल दोपहर करीब 12 बजे कांकेर पहुंच सकते हैं, जिसके बाद विशाल आम सभा होगी। राजेश तिवारी ने बताया कि करीब एक लाख की भीड़ जुट सकती है, जिसमे कांकेर जिलें के अलावा प्रदेश के अन्य इलाको से भी लोग आ रहे हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com