Ravi Shastri on Rohit and Virat: रोहित-कोहली के आलोचकों पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री.. 2027 विश्वकप खेलने के सवाल पर भी दिया जवाब

Ravi Shastri on Rohit and Virat : उन्होंने कहा, "ऐसे खिलाड़ियों के साथ आप मस्ती मत करो यार।" जब इस बात पर जोर दिया गया कि कौन हस्तक्षेप कर रहा है, तो शास्त्री ने कहा, "करने वाले कर रहे हैं। अगर उनका दिमाग ठीक हो गया ना और सही बटन दबा दिया, तो सब आजु बाजु निकल जायेंगे।"

Ravi Shastri on Rohit and Virat: रोहित-कोहली के आलोचकों पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री.. 2027 विश्वकप खेलने के सवाल पर भी दिया जवाब

Ravi Shastri on Rohit and Virat || Image- ESPN Cricket

Modified Date: December 4, 2025 / 07:55 pm IST
Published Date: December 4, 2025 7:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शास्त्री ने आलोचकों को फटकारा
  • रोहित-विराट वनडे दिग्गज बताए
  • 2027 विश्व कप पर अहम बयान

Ravi Shastri on Rohit and Virat: नई दिल्ली: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्थान पर सवाल उठाने वालों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने खासकर दोनों के वनडे भविष्य और 2027 विश्व कप के लिए भारत के रोडमैप को लेकर बढ़ती चर्चाओं के बीच यह बड़ा बयान दिया हैं।

Ravi Shastri on Taem India: “नहीं कर सकते खिलवाड़” : शास्त्री

एक इंटरव्यू में बोलते हुए, शास्त्री ने स्पष्ट किया कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को दरकिनार करने की कोई भी कोशिश अस्वीकार्य है। उन्होंने उन आलोचकों को आड़े हाथों लिया जो कोहली और रोहित के टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद संदेह जता रहे हैं।
शास्त्री ने कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे के दिग्गज खिलाड़ी हैं। आप उस स्तर के खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते।”

Ravi Shastri on Rohit and Virat: जब उनसे पूछा गया कि इस तरह के संदेह पैदा करने के लिए कौन जिम्मेदार है, तो शास्त्री ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने जवाब दिया, “कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा,” उन्होंने आगे कहा, “और अगर ये दोनों सही तरीके से काम करें, सही बटन दबाएं, तो जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे तुरंत ही गायब हो जाएंगे।”

 ⁠

Ravi Shastri Latest Statement: कोहली से शास्त्री का भावनात्मक रिश्ता

बता दें कि, शास्त्री ने दोनों भारतीय महान खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया है और कोहली के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता काफी मजबूत है। यही वजह है कि, उन्होंने अपनी बात रखने में संकोच नहीं किया।

Ravi Shastri on Rohit and Virat: उन्होंने कहा, “ऐसे खिलाड़ियों के साथ आप मस्ती मत करो यार।” जब इस बात पर जोर दिया गया कि कौन हस्तक्षेप कर रहा है, तो शास्त्री ने कहा, “करने वाले कर रहे हैं। अगर उनका दिमाग ठीक हो गया ना और सही बटन दबा दिया, तो सब आजु बाजु निकल जायेंगे।”

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown