Drunk BLO Viral Video: ‘अरे मुझे कलेक्टर से मिलना है..’, नशे की हालत में BLO ने की सारी हदें पार, ADM-SDM से उलझते हुए का वीडियो आया सामने…
छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में एक असामान्य और गंभीर घटना ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी।
DRUNK BLO VIRAL VIDEO/ image source: IBC24
- नशे में धुत BLO पहुंचा कलेक्टर ऑफिस
- कलेक्टर ऑफिस में मचाया बवाल
- ADM-SDM से उलझा BLO
Drunk BLO Viral Video: छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में एक असामान्य और गंभीर घटना ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी। माल्हनवाड़ा क्षेत्र के एक सहायक बीएलओ नशे की हालत में हाथ में गणना पत्रक लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गया। उसका दावा था कि वह गणना पत्रक कलेक्टर को सौंपने आया है। बीएलओ का कहना था कि उसका कार्यभार बहुत अधिक है और वरिष्ठ महिला बीएलओ उसके साथ अभद्र व्यवहार करती हैं, इस कारण वह अब कार्य नहीं करेगा।
शराबी BLO को पुलिस ने बाहर निकाला
हालांकि, उसकी नशे में धुत हालत और असंयमित व्यवहार को देखकर कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत परिसर से बाहर निकाल दिया। बाहर किए जाने के बाद भी बीएलओ ग्राउंड में काफी देर तक नशे में बड़बड़ाता रहा, जिससे कार्यालय परिसर और वहां चल रहे मतदाता सूची संशोधन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
कलेक्टर ऑफिस में मचाया बवाल
Drunk BLO Viral Video: जानकारी के अनुसार, नशे में धुत बीएलओ सबसे पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचा और वहां भी उसने अपने मुद्दों को रखने की कोशिश की। इसके बाद वह एडीएम कार्यालय पहुंचा। एडीएम कार्यालय में भी उसके असामान्य व्यवहार को देखकर पुलिस ने उसे तुरंत बाहर किया। इस घटना से कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था भी सतर्क हो गई।
ADM-SDM से उलझा BLO
Drunk BLO Viral Video: घटना के बाद कलेक्टर ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी। सहायक बीएलओ के नशे में होने और असंयमित व्यवहार के चलते प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, महिला बीएलओ ने आरोप लगाया कि सहायक बीएलओ ने उनके साथ मानसिक प्रताड़ना की कोशिश की।

Facebook



