Kanker News: गांव में अवैध प्रार्थना सभा, कब्रिस्तान, चर्च को उखाड़ फेंके…सिर्फ हमारे भगवान रहेंगे, सांसद भोजराज नाग का बड़ा बयान
Kanker News: कांकेर से बीजेपी सांसद अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर सांसद ने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं।
kanker News/ image source: IBC24
- कांकेर में "ठाकुर जोहरानी" कार्यक्रम का आयोजन
- धर्मांतरण पर BJP सांसद भोजराज नाग का बड़ा बयान
- कहा, "गांव में अवैध प्रार्थना सभा, कब्रिस्तान,चर्च को उखाड़ फेंके"
Kanker News:कांकेर: कांकेर से बीजेपी सांसद अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कहा है जिससे वो चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आयोजित पारंपरिक “ठाकुर जोहरानी” कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा और तीखा बयान दिया है।
सांसद भोजराज ने क्या कहा ?
सांसद ने साफ शब्दों में कहा, “गांव में अवैध प्रार्थना सभा, कब्रिस्तान,चर्च को उखाड़ फेंके, गांवों में हमारे देवी और देवता रहेंगे” सांसद ने ये भी कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। बता दें कि सांसद ने ये बयान कांकेर जिले में आयोजित पारंपरिक “ठाकुर जोहरानी” कार्यक्रम के दौरान दिया। सांसद द्वारा दिया गया ये बयान अब सुर्खियों में है।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
Kanker News: गौर करने वाली बात है कि सांसद ने विवादित बयान पहली बार नहीं दिया है, सांसद पहले भी अपने बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं। इससे पहले भी भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में सांसद एक ठेकेदार को आम लोगों के सामने गालियां दे रहे थे। यही नहीं सांसद ने अपने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान अपर कलेक्टर और कलेक्टर पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने कई बार अधिकारियों का भूत उतारा हूं, जनप्रतिनिधि भी हूं, बैगा भी हूं। अधिकारियों का भूत उतार दूंगा।
कौन हैं भोजराज नाग
भोजराज नाग कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वह पहली बार सांसद बने हैं। भोजराज नाग अपने विवादित बयान और कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। भोजराज नाग को नक्सलियों से भी जान की धमकी मिल चुकी है। भोजराज नाग ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 में हिमोड़ा गांव में सरपंच का चुनाव जीतकर की। 2009 में जिला पंचायत सदस्य भी रहे। भोजराज नाग बचपन से ही आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। साल 2014 में वह पहली बार विधायक बने। उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कांकेर लोकसभा सीट से उतारा। यहां से उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर को 1884 वोटों से चुनाव हराया।

Facebook



