Janjgir-Champa Crime News: खाद व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग नौकर समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa Crime News: कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये लूट के मामले पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Janjgir-Champa Crime News: खाद व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग नौकर समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: Rajkumar Sahu,
Modified Date: September 14, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: September 14, 2025 3:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कीटनाशक दवा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा।
  • व्यापारी का नाबालिग नौकर ही निकला घटना का मास्टरमाइंड।
  • पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा: जांजगीर के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये लूट के मामले का एसपी विजय पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी फरार है। व्यवसायी के नाबालिग नौकर ने ही लूट की साजिश रची थी और मास्टरमाइंड बनकर प्लांनिग की थी। सबसे खास बात, व्यवसायी के दुकान से निकलने के जानकारी नाबालिग आरोपी ने दूसरे साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्ट्राग्राम मैसेज से सिंगल बेस्ट ऑफ लक से दिया था। पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: National Agricultural Conference: नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन’ 15 और 16 सितंबर को, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे शामिल

एसपी विजय पांडेय ने किया खुलासा

Janjgir-Champa Crime News: एसपी विजय पांडेय ने बताया कि डेढ़ माह पहले बोड़सरा शराब दुकान में लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी इन्हीं में से 3 आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, विक्की पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने की थी। इस मामले का खुलासा हुआ है और चोरी की रकम 64 हजार रुपये बरामद किया गया है। दअरसल, 6 सितम्बर की नैला में व्यवसायी अरुण अग्रवाल, कलेक्शन की राशि लेकर दुकान से घर जा रहा था। इस दौरान 2 बदमाश आए और व्यवसायी को गिरा दिया, फिर चाकू अड़ाकर साढ़े 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद मौके पर एसपी विजय पांडेय खुद पहुंचे थे और बाइक से घूमकर घटनास्थल के साथ आसपास क्षेत्र से बदमाशों का सुराग जुटाने की कोशिश की थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Surajpur News: माता-पिता ने मोबाइल चलाने से रोका, तो 10वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मच गया कोहराम

जेल में हुआ था आरोपियों का परिचय

Janjgir-Champa Crime News: एसपी विजय पांडेय ने इस मामले में पुलिस की अलग-अलग 12 टीम लगी थी. सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे और संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी, लेकिन नाबालिग नौकर, पर पुलिस को शुरू से शक हो गया, क्योंकि वह लगातार मोबाइल पर ही लगा हुआ था। आरोपी मुकेश और विक्की की मुलाकात जेल में हुई थी। दोनों अलग-अलग मामले में जेल थे और पिछले साल छूटे थे। मुकेश का परिचय, नाबालिग नौकर से था और नौकर ने ही व्यवसायी द्वारा रोज रात को लाखों रुपये दुकान से घर ले जाने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें: Sonam Wangchuk Hunger Strike: सोनम वांगचुक के अनशन को हुए 4 दिन, कहा-बीजेपी हिंदू विरोधी पार्टी, लद्दाख में हिंदुओं के साथ हुआ गलत 

आरोपी शराब दूकान में भी कर चुके हैं चोरी

Janjgir-Champa Crime News: इससे पहले, मुकेश, विक्की और चंदन ने मिलकर डेढ़ माह पहले बोड़सरा की शराब दुकान में चोरी की थी और लॉकर उठाकर ले गए थे। लॉकर में 2 लाख 40 हजार रुपये थे। नैला के व्यवसायी से लूट का जब खुलासा हुआ तो एसपी विजय पांडेय ने इस बात का खुलासा किया है कि इन्हीं 3 आरोपियों मुकेश, विक्की और चंदन ने शराब दुकान में चोरी की थी। इन आरोपियों ने लॉकर को नहर में फेंक दिया है, जिसे बरामद किया जाएगा। फिलहाल, नैला के व्यवसायी से साढ़े 10 लाख की लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये को बरामद किया है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.