Kanker News: नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या, पर्चा जारी कर बताई ये बड़ी वजह
Naxalites shot dead their own comrade Manu Dugga नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या, पर्चा जारी कर बताई ये बड़ी वजह
Bastar fighter soldier Shankar Kudiam released
Naxalites shot dead their own comrade Manu Dugga
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्सलियों ने अपने ही साथी (Naxalite Manu Dugga) की हत्या कर दी है। बता दें कि नक्सलियों ने अपने साथा मानू दुग्गा की गोली मारकर हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया। शव के पास से पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या की वजह बताई है।
Read More: प्रदेश में ‘कॉमन सिविल कोड’ लाने की तैयारी, कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान
दरअसल यह मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां नक्सलियों के द्वारा अपने ही साथी की हत्या करने वाली बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सली मानू दुग्गा संगठन की महिलाओं से दुर्व्यवहार करता था। जब इस बात का खुलासा हुआ तो साथियों ने मिलकर उसे मौत की सजा दी। बता दें कि मानू दुग्गा PLGA के 17वीं बटालियन का सदस्य था।

Facebook



