Pakhanjur Crime News: नानी के नाम पर था 1 करोड़ रुपये का बीमा.. फिर रकम हथियाने रची खौफनाक साजिश.. जानकर कांप जाएगी रूह | Pakhanjur Crime News

Pakhanjur Crime News: नानी के नाम पर था 1 करोड़ रुपये का बीमा.. फिर रकम हथियाने रची खौफनाक साजिश.. जानकर कांप जाएगी रूह

Edited By :   Modified Date:  February 23, 2024 / 01:15 PM IST, Published Date : February 23, 2024/1:15 pm IST

कांकेर: जिले के पखांजूर में करीब नौ माह पहले एक बुजुर्ग महिला के मौत का मामला सामने आया था। पहले तो इस मौत को स्वाभाविक मान लिया गया था लेकिन जांच में जब इसके पीछे हत्या की साजिश का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। महीनों तक चले जाँच, पड़ताल और पूछताछ में पुलिस अब न सिर्फ हत्या की वजह बल्कि उस हत्यारे तक भी पहुंच चुकी हैं। पूरा मामला पैसे से जुड़ा था। बुजुर्ग महिला की हत्या रकम हथियाने के लिए की गई थी। वही हत्यारा अपने इस मकसद में कामयाब भी हो गया था लेकिन वह कानून की नजरों से ज्यादा दिनों तक नहीं बच सका। आज कांकेर पुलिस प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है।

Naxalites Latest News: नक्सलियों का खूनी खेल.. 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट.. दोनों पर मुखबिरी का शक था, जिम्मेदारी भी ली

जानकारी के मुताबिक़ बुजुर्ग महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही नाती ने की थी। दरअसल बुजुर्ग नानी के नाम पर एक करोड़ रुपये का बीमा था और यही रुपये हत्या की वजह भी बनी। लालची नाती बीमा की रकम हथियाना चाहता था। इसके लिए उनसे नानी की हत्या की साजिश रची। उसने एक सपेरे को अपने इस साजिश में शामिल किया और नानी को जहरीले सांप से दंश दिलाने के लिए उसे करीब डेढ़ लाख रुपये भी दिए। नाती नानी के मौत के बाद बीमा की राशि क्लेम करने में सफल भी रहा था। लेकिन पुलिस ने उसके इस पूरे साजिश का पर्दाफ़ाश कर दिया है। पुलिस आज इस पूरे मामले पर विस्तार से मीडिया को जानकारी देगी।