पखांजुर : किसानों का चक्काजाम समाप्त, भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी…

Pakhanjur: The farmers' agitation ended, warned of a furious agitation : छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में पिछले 35 घंटो से...

पखांजुर : किसानों का चक्काजाम समाप्त, भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: June 13, 2022 1:49 am IST

कांकेर। छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में पिछले 35 घंटो से किसान प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन में साथ दे रहे भाजपा के पूर्व विधायक भोजराज नाग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। तमाम सियासी उठापठक के बाद अंतत: किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया हैं। किसानों तीन दिन की मोहलत के शर्त पर अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया है।

यह भी पढ़े :  हॉटनेस के मामले में उर्फी जावेद को भी मात देती है ये लड़की, Photos और Video देख खुद को रोक नहीं पाओगे…

चक्काजाम खत्म करते हुए किसानों ने जिम्मेदार लोगों को भुगतान नहीं होने पर फिर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बता दें कि पखांजुर पुलिस थाना के सामने सैकड़ों किसान प्रदर्शन करने बैठ गए। इस दौरान जमकर हंगामा और आम जन जीवन भी काफी प्रभावित हुआ। सैकड़ों किसान तप्ती दोपहरिया में पिछले 35 घंटों से अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम में बैठे थे।

 ⁠

यह भी पढ़े : महापौर के टिकट के लिए बीजेपी में उठापटक जारी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM शिवराज से की मुलाकात

विगत दिनों पूर्व पखांजूर क्षेत्र के व्यापारी सुमन राय ने करीब 600 किसानों से मक्का खरीदी कर उन्हें लगभग 7 करोड़ का भुगतान नहीं किया था। इसी विरोध में किसान शनिवार को सड़क पर उतर आए। हालांकि, व्यापारी सुमन राय के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर शनिवार को ही जेल में दाखिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं


लेखक के बारे में