Bhanupratappur News: वन विभाग की बड़ी लापरवाही, जलता रहा जंगल और अपने में मौज करते रहे अधिकारी

वन विभाग की बड़ी लापरवाही, जलता रहा जंगल और अपने में मौज करते रहे अधिकारी The forest kept burning due to the negligence of the forest department

Bhanupratappur News: वन विभाग की बड़ी लापरवाही, जलता रहा जंगल और अपने में मौज करते रहे अधिकारी

The forest kept burning due to the negligence of the forest department

Modified Date: March 5, 2023 / 02:58 pm IST
Published Date: March 5, 2023 2:58 pm IST

Big negligence of the forest department: भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बांसला के जंगल में शनिवार को रात में आग लगी, लेकिन आज सुबह तक विभाग को पता नहीं लगा। पतझड़ के कारण सूखी पत्तियों में लगी आग तेजी से फैल रही है। सड़क किनारे की झाड़ियों से लेकर पहाड़ियों तक आग पहुंच गई। आग और धुएं के कारण जंगल में रहने वाले पक्षी झुंड बनाकर पलायन करते नजर आ रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ पैथोलैब का संचालक गिरफ्तार, इस मामले में BMO ने दर्ज कराई थी FIR

वन विभाग के अधिकारी आग की खबर से बेफ्रिक हैं। इलाके में पतझड़ के दौरान वन विभाग के लापरवाही के चलते अक्सर आग लगती है। सूखे पत्तों और जंगलों से गिरी सूखी टहनियों के कारण आग तेजी से फैलती है। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। माना जाता है कि मानवीय गतिविधियों और लापरवाही के कारण जंगलों में आग लगती है। पत्ता और टहनियां चुनने वाले ग्रामीण अक्सर लापरवाही कर बैठते हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में