Naxali Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, दूसरी ओर ब्लास्ट में बीएसएफ का जवान शहीद

Naxali Encounter: मौके से एक AK-47 और एक एसएलआर बंदूक बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ गढ़चिरोली जिला के जारावंडी थाना क्षेत्र के औंधी इलाके में हुई है। जिसके बाद इस इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई है।

Naxali Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, दूसरी ओर ब्लास्ट में बीएसएफ का जवान शहीद

Naxali Encounter

Modified Date: December 14, 2023 / 09:06 pm IST
Published Date: December 14, 2023 9:06 pm IST

Two Naxalites killed in encounter: पखांजुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सर्चिग में निकले सी 60 के जवानों के साथ नक्सली मुठभेड़ की खबर है। जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए हैं। मौके से एक AK-47 और एक एसएलआर बंदूक बरामद किया गया है। यह मुठभेड़ गढ़चिरोली जिला के जारावंडी थाना क्षेत्र के औंधी इलाके में हुई है। जिसके बाद इस इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई है।

read more: उच्च न्यायालय के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी

इसके पहले आज नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट में एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया है। बीएसएफ के 47वीं बटालियन में जवान तैनात था । जवान का नाम खिलेश्वर राय बताया जा रहा है। परतापुर थाना अंतर्गत महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। यहां पर सर्चिंग में जवान निकले थे । घटना के बाद सिविल अस्पताल पखांजुर लाते वक्त जवान ने दम तोड़ दिया था ।

 ⁠

read more: पाकिस्तान: अदालत ने आम चुनाव में नौकरशाहों को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने के फैसले को स्थगित किया

जिसके बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर को हैलीकॉप्टर से उसके गृहग्राम भेजा गया है। शहीनद जवान खिलेश्वर राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला का रहने वाला था। जो कि आज सुबह लगभग 11 बजे सर्चिंग के लिए निकले थे, सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। यह आईडी ब्लास्ट टेकरापारा पहाड़ में स्थित मंदिर के पास हुआ था। जवान 47वीं बटालियन परतापुर में तैनात था। ब्लास्ट से गम्भीर रूप से घायल जवान को तत्काल पखांजूर अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ाया गया। यहा परतापुर थाना क्षेत्र की घटना है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com