Kanker Road Accident: बेकाबू पिकअप पुल से नीचे गिरी, हादसे में 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से हुए घायल |

Kanker Road Accident: बेकाबू पिकअप पुल से नीचे गिरी, हादसे में 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से हुए घायल

Kanker Road Accident: बेकाबू पिकअप पुल से नीचे गिरी, हादसे में 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से हुए घायल

Edited By :   |  

Reported By: Amit Choubey

Modified Date:  December 6, 2023 / 04:48 PM IST, Published Date : December 6, 2023/4:47 pm IST

कांकेर। Kanker Road Accident: कांकेर जिले के अंतागढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। अंतागढ़ क्षेत्र के सरंडी गांव से कोयलीबेड़ा जा रहे ग्रामीणों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पूल से नीचे जा गिरी। जिससे इस हादसे में 15 से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को अंतागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सारंडी गांव से ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर कोयलीबेड़ा आदिवासी समाज के आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, तभी कुछ दूरी पर ही वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पूल से नीचे जा गिर गई।

Read More: TV एक्टर ने की हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर बरसाई गोलियां, एक की मौके पर मौत 

Kanker Road Accident: बताया गया कि हादसे के वक्त वाहन में 20 से अधिक ग्रामीण सवार थे जिसमें से 15 ग्रामीणों को गंभीर चोट आई है। बता दें कि कोयलीबेड़ा में आज आदिवासी समाज ने 21 अक्टूबर को पुलिस नक्सली मुठभेड़ को फर्जी मुठभेड़ बताते हुए मारे गए दो नक्सलियों को आम ग्रामीण बताते हुए आंदोलन का आगाज किया है, जिसमें क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए है। ग्रामीण भी इसी आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, अंतागढ़ के थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। घटना कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp