Pakhanjur News: आजादी के 75 साल बाद भी झोपड़ी में अपना भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल, सामने आई बड़ी लापरवाही

Young children building their future in the hut आजादी के 75 साल बाद भी झोपड़ी में अपना भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल, सामने आई बड़ी लापरवाही

Pakhanjur News: आजादी के 75 साल बाद भी झोपड़ी में अपना भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल, सामने आई बड़ी लापरवाही

Young children building their future in a hut at Neltola in Pakhanjur

Modified Date: July 29, 2023 / 12:55 pm IST
Published Date: July 29, 2023 12:54 pm IST

पखांजूर। घोर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत उलिया के आश्रित गांव नेलटोला में आज भी नौनिहाल झोपड़ी में अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। बरसात के दिनों में बच्चों को झोपड़ी में पढ़ाना खतरे से खाली नहीं है। अक्सर कीड़े-मकोड़े का डर बना रहता है। 2016 से इस गांव में आंगनबाड़ी संचालित है तब से अब तक भवन बना नहीं पाया।

READ MORE:  आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला, कहा- जब तक पूरी नहीं होंगी ये मांगे नहीं जाएंगे स्कूल.! 

ऐसा नही की भवन के लिए स्वीकृति नहीं मिली हैं। पंचायत की लापरवाही के चलते बच्चों को झोपड़ी में बैठना पड़ रहा है। बच्चों को जहाँ पक्की भवन छत के नीचे बिना डरे बैठना तथा खेलना और पढ़ाई करना था। ग्राम पंचायत की लापरवाही से वह भी नसीब नहीं हो रहा है। अंदरूनी तथा जंगल के बीच में इस गांव के बसे होने से और भी खतरा बना रहता हैं।

READ MORE: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दिया शादी का झांसा, बनाया हवस का शिकार, फिर कर दिया ये कांड

पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा 1 साल पहले भवन निर्माण कार्य चालू तो किया पर आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया। एक साल बीत जाने के बाद भी यह भवन पूर्ण नहीं हो पाया। वहीं, हर साल की तरह इस बरसात में भी इसी झोपड़ी के नीचे बैठकर मासूम बच्चे पढ़ने को मजबूर हो गए हैं। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में