आदिवासी इलाकों में करवा चौथ की धूम, त्योहार को लेकर महिलाओं में उत्साह
आदिवासी इलाकों में करवा चौथ की धूम, त्योहार को लेकर महिलाओं में उत्साह! karva chauth celebration in tribal areas of chhattisgarh
सरगुजाः प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाके में भी करवा चौथ की धूम नजर आ रही है। इलाके के बाजार करवा चौथ के सामानों से गुलजार है, तो वही कोरोना के बाद इस त्योहार को लेकर महिलाआें में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
महिलाएं जहां व्रत की खरीददारी में व्यस्त है तो वहीं बाजार में भी व्रत से जुड़े अलग-अलग तरह के समान उपलब्ध है। महिलाओं का भी मानना है कि कुछ समय पहले ही इस त्योहार का चलन बढ़ा है और अब महिलाएं पूरे विधि विधान से इस त्योहार को मनाती हैं।

Facebook



