Kawardha News: फिर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश! मंदिर से शिव लिंग फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक आरक्षक बर्खास्त

Kawardha News: मंदिर में रखे शिव लिंग को इधर-उधर फेंक दिया गया था। जिससे गांव का माहौल बिगड़ गया था। गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

Kawardha News: फिर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश! मंदिर से शिव लिंग फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक आरक्षक बर्खास्त

Kawardha News, image source: ibc24

Modified Date: August 19, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: August 19, 2025 6:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
  • आरक्षक राजू वैष्णव की भी संलिप्तता उजागर
  • कांग्रेस ने की जबरदस्ती माहौल खराब करने की कोशिश

कवर्धा: Kawardha News, कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरमो स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पिछले 7 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मूर्ति से छेड़खानी की गई थी। मंदिर में रखे शिव लिंग को इधर-उधर फेंक दिया गया था। जिससे गांव का माहौल बिगड़ गया था। गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

इसी बीच पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नशे में धुत एक वृद्ध व्यक्ति ने मंदिर की शिव प्रतिमा को खंडित कर माहौल को सांप्रदायिक तनाव की ओर धकेलने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ थाना भोरामदेव में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि गौतरिहा यादव (69 वर्ष) निकला। जो ग्राम राला (थाना बिरसा, जिला बालाघाट) का निवासी है और हाल ही में हरमो गांव में रह रहा था।

Kawardha News

Kawardha News

 ⁠

read more:  उत्तर प्रदेश: पड़ोस में रहने वाली महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

आरक्षक राजू वैष्णव (क्रमांक 703) की भी संलिप्तता उजागर

लोगों को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब मामले की जांच में पुलिस विभाग के एक आरक्षक राजू वैष्णव (क्रमांक 703) की भी संलिप्तता उजागर हुई! इस कर्तव्यच्युत कर्मी को प्रशासन ने तत्काल शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा की आरोपी गौतरिहा यादव नशे का आदी है और घटना के वक्त भी नशे में चूर था। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

read more:  Durg में बॉयफ्रेंड से लिपटकर गर्लफ्रेंड का रोमांस, LIVE Video आया सामने | Durg Romance Viral Video

कांग्रेस ने की जबरदस्ती माहौल खराब करने की कोशिश

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के दिन कोई भी मूर्ति खंडित नहीं हुआ था, मूर्तियों को यथास्थान से फेंका गया था। जिसके बाद कांग्रेस के कुछ लोग यहाँ पहुंचे और जबरदस्ती माहौल खराब करने की कोशिश की। आपको बता दे कि कांग्रेस कमेटी इसी मामले को लेकर आज कवर्धा बंद का आव्हान किये थे लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कांग्रेस के मंसूबे पर पानी फेर दिया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com