उत्तर प्रदेश: पड़ोस में रहने वाली महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पड़ोस में रहने वाली महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पड़ोस में रहने वाली महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: August 19, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: August 19, 2025 3:58 pm IST

लखनऊ, 19 अगस्त (भाषा) राज्य की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के जियामऊ मोहल्ले में अपनी पड़ोसी महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में 28 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील रावत (28) के रूप में हुई है।

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए गौतमपल्ली थाने के प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि घटना रविवार शाम की है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सुनील और उसके भाई ने पड़ोस में रहने वाली महिला पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सिंह ने बताया कि सुनील रावत को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसका भाई फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा अरुणव जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में