Kawardha news: इस हाल में मिला चार दिनों से लापता वन आरक्षक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

इस हाल में मिला चार दिनों से लापता वन आरक्षक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग Dead body of forest constable missing for four days found

Kawardha news: इस हाल में मिला चार दिनों से लापता वन आरक्षक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Dead body of forest constable found missing for four days in snail forest

Modified Date: June 22, 2023 / 07:25 pm IST
Published Date: June 22, 2023 7:24 pm IST

कवर्धा। जिले के घोंघा के जंगल में चार दिनों से लापता वन आरक्षक का शव मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की विवेचना जारी है। दरअसल, वन विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ बाँधाटोला निवासी ललित दुबे ड्यूटी जाने के लिए 18 जून की सुबह 8 बजे घर से निकला था।

Read More: सूदखोरी के जाल में फंसा युवक, जान देकर चुकानी पड़ी ब्याज की राशि, रूह कंपा देगी पीड़ित परिवार की आपबीती 

देर शाम तक वापस नही लौटने पर परिजनों ने बोड़ला थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस लगातार लापता ललित दुबे की तलाश कर रही थी। आखिरकार आज घोंघा के जंगल मे उनका शव मिला है। पुलिस के मुताबिक शव के आसपास मृतक का बाईक, दवा का रीपर और खाली शीशी बरामद किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि ललित ने आत्महत्या किया या फिर किसी ने हत्या किया है। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में