Pandit Dhirendra Shastri: विधायक भावना बोहरा के निवास पर लगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, कहा- ‘धैर्य रखें धर्मांतरण रुकेगा’

Pandit Dhirendra Shastri: विधायक भावना बोहरा के निवास पर लगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, कहा- 'धैर्य रखें धर्मांतरण रुकेगा'

Pandit Dhirendra Shastri: विधायक भावना बोहरा के निवास पर लगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, कहा- ‘धैर्य रखें धर्मांतरण रुकेगा’

Pandit Dhirendra Shastri

Modified Date: January 31, 2024 / 10:41 am IST
Published Date: January 31, 2024 10:41 am IST

कवर्धा।Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 3 दिवसीय कवर्धा आगमन पर रहे। इस दौरान शास्त्री जी तीन दिनों तक कवर्धा में दिव्य दरबार लगाकर हनुमान कथा का वाचन किया तो वहीं कई अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। बीती मध्य रात्रि को पंडित जी अचानक पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निवास पहुंचे और परिवार जनों से भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद दिया। वहीं 12 बजे रात को विधायक निवास के सामने एक घंटे के लिए दरबार लगाकर हनुमत कथा का वाचन किया और एक साथ सामूहिक अर्जी लगाया।

Read More: CG IT Raid: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT का छापा, प्रदेश के इन बड़े कारोबारियों के यहां भी चल रही कार्रवाई

इस दौरान पंडित जी ने छत्तीसगढ़ सरकार से एक दिन नवधा रामायण दिवस घोषित करने की मांग की। साथ ही छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में अभी-अभी सरकार आई है। धैर्य रखें धर्मांतरण रुकेगा। ये जो ध्वज लग रही है, ये जो बुलडोजर चल रही है ये स्पष्ट संकेत है कि छत्तीसगढ़ में अब सनातन विरोधियों के ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। आज कवर्धा में पांच भटके हुए लोगों का घर वापसी भी कराया।

 ⁠

Pandit Dhirendra Shastri: वहीं पंडित जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमें तो सरल लगी, लोगों में खुशहाली देखा,सरकार सनातन के प्रति सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। वहीं विधायक भावना बोहरा ने भी पंडित जी के नवधा रामायण की मांग में अपनी हामी दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में