Kawardha News: गृहमंत्री के जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करवाया मुंडन, नगाड़ा बजाते हुए किया प्रदर्शन, जानें मामला

Kawardha News: बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व दो कार्यकर्ता सागर साहू और पुरन पाली को फर्जी FIR कर जेल भेज दिया गया है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।

Kawardha News: गृहमंत्री के जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने करवाया मुंडन, नगाड़ा बजाते हुए किया प्रदर्शन, जानें मामला

Kawardha News, image source: ibc24

Modified Date: July 22, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: July 22, 2025 6:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गौ सेवकों पर फर्जी FIR बंद हो : बजरंग दल
  • धर्मांतरण कराने वाले जोश थॉमस को गिरफ्तार किया जाए : बजरंग दल
  • होली किंगडम स्कूल की मान्यता रद्द हो : बजरंग दल

कवर्धा: Kawardha News, कवर्धा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज कई मांगों को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। यहां पर बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में अपना सिर मुड़वा करके नगाड़ा बजाते हुए विरोध जताया । जिसके बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गृहमंत्री विजयशर्मा के जिले में ऐसा क्या हो गया कि इन हिंदुवादी कार्यकर्ताओं को अपना सिर मुड़वाकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

बंद हो गौ सेवकों पर फर्जी FIR

दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व दो कार्यकर्ता सागर साहू और पुरन पाली को फर्जी FIR कर जेल भेज दिया गया है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। उनके द्वारा मांग किया जा रहा है कि गौ सेवकों पर फर्जी FIR बंद हो। धर्मांतरण कराने वाले जोश थॉमस को गिरफ्तार किया जाए। होली किंगडम स्कूल की मान्यता रद्द हो। साथ ही FIR करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबन करने की मांग को लेकर सिर मुंडवा कर प्रदर्शन कर रहे।

read more:  उम्मीद करते हैं कि धनखड़ के उत्तराधिकारी उपराष्ट्रपति पद के साथ सही मायने में न्याय करेंगे: उमर

 ⁠

मुंडन होकर नगाड़ा बजाते हुए प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ माह पहले कवर्धा में लव जिहाद के आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। उससे पहले साधराम हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार किए, तब पुलिस ने उनका वीडियो सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन गौ रक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनका वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया। इन्ही सबके विरोध में मुंडन होकर नगाड़ा बजाते हुए प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

read more:  एसआईटी धर्मस्थल में सामूहिक रूप से दफनाए जाने के आरोपों की जल्द जांच शुरू करेगी: परमेश्वर

बीते दिनों कवर्धा में कुर्मी समाज के लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसे लेकर कुर्मी समाज ने आनंद चंद्रवंशी के साथ सागर साहू, पुरन पाली और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने सागर साहू और पुरन पाली के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। इसी एफआईआर को रद्द करने की मांग बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com