Kawardha News: आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही! बीच सड़क पर गिरा पेड़, घंटों तक जाम में फंसे लोग, प्रशासन नदारद
आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही! बीच सड़क पर गिरा पेड़...Kawardha News: Storm caused massive destruction! Tree fell on the middle of the road
Kawardha News | Image Source | IBC24
कवर्धा: Kawardha News: बीती रात कवर्धा जिले में आई तेज आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई। कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर कवर्धा-कुण्डा मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से सड़क पूरी तरह से जाम हो गई है जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
Kawardha News: जानकारी के मुताबिक सुबह से लेकर अब तक इस मार्ग पर आवागमन ठप पड़ा हुआ है और सैकड़ों लोग अन्य मार्गों से यात्रा करने को मजबूर हैं। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Kawardha News: घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी प्रशासनिक अमला मौके पर नजर नहीं आए है और न ही पेड़ को हटाने की कोई कार्रवाई की गई है। इससे आम लोगों में के साथ राहगीरों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

Facebook



