Woman Congress Leader Attack News/Image Source: IBC24
कवर्धा: Woman Congress Leader Attack News: कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहंगाव गांव में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Woman Congress Leader Attack News: मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने हंसिए से गंगोत्री योगी के हाथ, पीठ, सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में हमले का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हमले के पीछे पीड़िता के भाई का ही हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि गंगोत्री योगी महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं और क्षेत्र में उनकी राजनीतिक पहचान रही है।