केशकाल घाट में फिर लगा जाम, सड़क के बीचों बीच खराब हुई ट्रक, वाहनों की लगी लंबी कतार
केशकाल घाट में फिर लगा जाम, सड़क के बीचों बीच खराब हुई ट्रक, Keshkal Ghat jammed again, truck broke down in the middle of the road
केशकालः छत्तीसगढ़ में सोमवार को केशकाल एक बार फिर से लंबा जाम लग गया। घाट के मोड़ क्रमांक 8 में सड़क के बीचों बीच एक ट्रक खराब हो गई। बीच सड़क पर टर्निंग पॉइंट में ट्रक के खराब होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस की टीम पहुंची हुई है।
Read More : नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, नशीला पदार्थ पिलाकर कई दिनों तक हवस मिटाते रहे दरिंदे, तीन आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रक केशकाल से मक्का लोड कर राजनांदगांव जा रही थी। जैसे ही ट्रक मोड़ क्रमांक 8 में पहुंची और खराब हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस की टीम दूसरे ट्रक की मदद से खराब ट्रक को खींच कर किनारे करने का प्रयास कर रही है और रास्ते को वनवे कर यातायात को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रही है।

Facebook



