Chhattisgarh Farmers Protest: इस बात को लेकर भड़क उठे छत्तीसगढ़ के किसान, सड़क पर प्रदर्शन कर किया चक्काजाम, कल तक व्यवस्था सुधारने का मिला आश्वासन

Chhattisgarh farmers protest: बैंक में लिमिट पूरा होने के बाद विड्रॉल फॉर्म न दिए जाने और बैंक कर्मचारियों के द्वारा किसानों से बदतमीज़ी किए जाने से किसान आक्रोशित हो गए।

Chhattisgarh Farmers Protest: इस बात को लेकर भड़क उठे छत्तीसगढ़ के किसान, सड़क पर प्रदर्शन कर किया चक्काजाम, कल तक व्यवस्था सुधारने का मिला आश्वासन
Modified Date: January 27, 2026 / 09:40 pm IST
Published Date: January 27, 2026 9:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैंक में बुजुर्गों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं
  • किसानों को समझाइश देते हुए सड़क से हटवाया
  • किसानों ने चपरासी द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप

केशकाल: केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विश्रामपुरी और केशकाल के जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर किसानों को अपने ही खाते से पैसे निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। (Chhattisgarh farmers protest) वहीं बैंक में लिमिट पूरा होने के बाद विड्रॉल फॉर्म न दिए जाने और बैंक कर्मचारियों के द्वारा किसानों से बदतमीज़ी किए जाने से किसान आक्रोशित हो गए। जिसके बाद बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने केशकाल और विश्रामपुरी जिला सहकारी बैंक के सामने चक्काजाम कर दिया।

सूचना मिलते ही तहसीलदार व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाइश दी। तब जाकर किसान सड़क से हटे। (Chhattisgarh farmers protest)  तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

बैंक में बुजुर्गों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं

वहीं केशकाल जिला सहकारी बैंक में देखा गया कि बुजुर्गों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी। (Chhattisgarh farmers protest)  खास कर ऐसे बुजुर्ग जो चल नहीं पाते ऐसे खाता धारकों को 4 से 5 घण्टा पैसा के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों व भोलेभाले लोगों को दुर्व्यवहार करने में बैक कर्मचारी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सुबह से ही दूरस्थ अंचलों से ग्रामीण बैंक पहुँचते हैं लेकिन न पीने का पानी न ही बैठने का कोई व्यवस्था है। बहरहाल देखना होगा कि शासन प्रशासन किस प्रकार कार्यवाही करते हैं।

इधर किसानों का कहना है कि हम सभी किसान दूर दराज के गांव से आकर सुबह से शाम तक बैंक परिसर मे बैठे रहते हैं। बैंक कर्मचारियों के द्वारा हमें समय से विड्रॉल फॉर्म नहीं दिया जाता। फार्म भर के जमा करने पर पैसे कम दिए जाते हैं। (Chhattisgarh farmers protest) साथ ही कर्मचारियों के द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इसलिए हमने चक्काजाम करने का निर्णय लिया था।

किसानों को समझाइश देते हुए सड़क से हटवाया

तहसीलदार गणेश सिदार ने बताया कि सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए थे। किसानों को समझाइश देते हुए सड़क से हटवाया गया। (Chhattisgarh farmers protest) फिर किसानों की समस्याओं के सम्बंध में बैंक मैनेजर से चर्चा करते हुए सभी शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। कल से किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

किसानों ने चपरासी द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप

बैंक मैनेजर सुरेंद्र पोयाम ने बताया कि किसानों ने चपरासी द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। (Chhattisgarh farmers protest) जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त चपरासी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही विड्रॉल फार्म देने, पेमेंट की लिमिट बढ़ाने, पीने के पानी व बैठने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com