Keshkal News: अगर आप बस्तर या केशकाल जाने का सोच रहे हैं, तो हो जाएं सावधान! केशकाल घाटी में लगा लंबा जाम, मंत्री और विधायक भी घंटों से फंसे…

छत्तीसगढ़ के केशकाल घाटी में बीती रात से लगा भीषण जाम अब तक नहीं खुल पाया है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं।

Keshkal News: अगर आप बस्तर या केशकाल जाने का सोच रहे हैं, तो हो जाएं सावधान! केशकाल घाटी में लगा लंबा जाम, मंत्री और विधायक भी घंटों से फंसे…

keshkal news/ IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: September 28, 2025 6:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केशकाल घाटी में भीषण जाम
  • कई भारी वाहन (ट्रक) खराब
  • आवागमन पूरी तरह प्रभावित

Keshkal News: केशकाल: छत्तीसगढ़ के केशकाल घाटी में बीती रात से लगा भीषण जाम अब तक नहीं खुल पाया है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, घाटी में कई भारी वाहन (ट्रक) खराब हो जाने के कारण बीते दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया है।

मंत्री और विधायक भी जाम में फंसे

इस जाम में छत्तीसगढ़ सरकार के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री गजेंद्र यादव, कोण्डागांव की विधायक लता उसेंडी, और खैरागढ़ के विधायक विनायक गोयल भी फंस गए हैं। तीनों नेता किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे थे, लेकिन अचानक लगे इस जाम में उनके वाहन भी घंटों तक रुक गए।

जाम के कारण हजारों लोग परेशान

Keshkal News: जाम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सैकड़ों वाहन दोनों दिशाओं में फंसे हुए हैं। यात्रियों को पीने के पानी, खाने-पीने की सामग्री और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

 ⁠

ट्रकों की खराबी बनी वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घाटी में एक के बाद एक कई भारी ट्रक अचानक तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में ही बंद हो गए, जिससे संकरी और घुमावदार घाटी में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रकों को हटाने और रास्ता साफ करने के लिए जेसीबी और क्रेन मशीनें बुलाई गई हैं, लेकिन कठिन भौगोलिक स्थिति के कारण राहत कार्य में समय लग रहा है।

प्रशासन और पुलिस मौके पर सक्रिय

Keshkal News: जाम की खबर मिलते ही केशकाल थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित करने और ट्रकों को हटवाने का प्रयास जारी है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द से जल्द जाम को पूरी तरह खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

read more: Wadrafnagar News: अंधेरे में सरपंच ने दी तालिबानी सजा, युवक के हाथ पीछे बाँधकर डंडे से पीटा, Video वायरल 

read more: Great Indian Festival Sale: इतना सस्ता कभी नहीं मिला iPhone 15, 24 हजार से भी ज्यादा की भारी छूट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।