Wadrafnagar News: अंधेरे में सरपंच ने दी तालिबानी सजा, युवक के हाथ पीछे बाँधकर डंडे से पीटा, Video वायरल

Wadrafnagar News: वाड्रफनगर के चलगली थाना क्षेत्र के अल्का गाँव में सरपंच की हैवानियत सामने आई है। गाँव के सरपंच ललन सिंह धुर्वे ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। पहले युवक के हाथ बाँधे गए और फिर उसे डंडों से जमकर पीटा गया।

  • Reported By: Dewesh Dubey

    ,
  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 06:14 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 06:37 PM IST
HIGHLIGHTS
  • अल्का गाँव में सरपंच की हैवानियत
  • घायल  युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वाड्रफनगर: Wadrafnagar News, बलरापुर जिले के वाड्रफनगर में एक सरपंच ने युवक के हाथ बाँधकर डंडे से उसकी बेरहमी पूर्वक पिटाई कर दी। वहीं गांव के लोग तमाशा देखते रहे और युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद अब इस वीडियो को लेकर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

अल्का गाँव में सरपंच की हैवानियत

दरअसल, वाड्रफनगर के चलगली थाना क्षेत्र के अल्का गाँव में सरपंच की हैवानियत सामने आई है। गाँव के सरपंच ललन सिंह धुर्वे ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। पहले युवक के हाथ बाँधे गए और फिर उसे डंडों से जमकर पीटा गया। गाँव वालों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घायल  युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Wadrafnagar News बताया जा रहा है कि पिटाई से घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। अब तालिबानी सजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल ये है कि जब गाँव का सरपंच ही कानून हाथ में ले तो आम लोगों की सुरक्षा आखिर किसके भरोसे रहेगी। युवक का गुनाह क्या था यह तो जांच का विषय है और उसके बाद भी सजा देने का अधिकार कानून है। लोग सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

read more:  Tikamgarh News: पति से विवाद के बाद मां ने तीन साल के बेटे के साथ उठाया खौफनाक कदम, बेटा तालाब में फेंका, खुद ने की आत्महत्या…

read more: Sagar News: गरबा पंडाल में बवाल! पहचान छिपाकर ​घुसा मुस्लिम युवक, हिंदु संगठनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले..वीडियो वायरल